क्राइम न्यूज़जयपुर

जयपुर में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड से पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन चरम पर, पुलिस को करनी पड़ रही है खासी मशक्कत

सुखदेव सिंह गोगामेडी की घटना के बाद राजपूत समाज में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है। प्रदेश भर के कई राजपूत नेता राजधानी जयपुर पहुंचे। विरोध के रूप में आज राजस्थान बंद का आवाहन सर्व समाज की ओर से किया गया था, वही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय एहतियात के तौर पर लिया। पूरे राजस्थान के अलग-अलग शहरों से घटना के विरोध,रैली और नारेबाजी की खबरें आती रही, जिसके कारण पूरे दिन पुलिस को व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिन भर मशक्कत करनी पड़ी। आइये बताते हैं जयपुर समेत अलग अलग कुछ शहरों के हाल ..
जयपुर बंद
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला के विरोध में आज जयपुर बंद रहा। आज सुबह से ही शहर में बंद की अपील का असर दिख रहा है। ज्यादातर बाजारों में दुकानें इत्यादि बंद नजर आये। सुबह जल्दी खुलने वाली किराना दुकानें भी आज बंद ही दिखाई दी। टोंक रोड, सी-स्कीम, MI रोड आदि इलाकों में बाजार बंद रहे। राजापार्क और अन्य क्षेत्रों में भी बंद का असर नजर आ रहा था। हालांकि कुछ जगहों पर हलवाई और चाय की दुकानें के साथ दवा की दुकानें भी खुली। मानसरोवर स्थित मेट्रो मास हॉस्पिटल,जहा सुखदेव सिंह को घायलावस्था में लाया गया था, इस अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर दी गई।


क्या कहा करणी सेना के प्रमुख ने
करणी सेना प्रमुख महिपाल मकराना ने कहा कि जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी हो। परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा मिले। प्रोग्राम के अनुसार सुबह 11 बजे राजपूत हॉस्टल से अलग अलग टीमें रवाना होकर चारदिवारी, बाहरी इलाकों के बाजार को बंद कराया गया । हालाँकि इमरजेंसी सेवाओं को यथावत रखा गया , दवाई की दुकानों को भी खुला रहने दिया गया। कुल मिलकर शांतिपूर्ण तरीके जयपुर बंद रहा।
उदयपुर बंद
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर उदयपुर में विरोध-प्रदर्शन जारी है। करीब 4 घंटे तक जोरदार प्रदर्शन के दौरान भीड़ में से कलेक्ट्री के अंदर पत्थर फेंके गए। सेवाश्रम चौराहे पर बड़ी संख्या में राजपूत समाज संगठन सहित विभिन्न समाज के लोग सुबह एकत्रित हुए। फिर जुलूस के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। एसपी उदयपुर,एडिशनल एसपी , एएसपी , एएसपी आदि अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कलेक्ट्री के बाहर पहुंचे। फिर राजपूत समाज के प्रमुख पदाधिकारियों से वार्ता के बाद शांति बनाए रखने और भीड़ को यहां से ले जाने की समझाइश की। आक्रोशित समाज पदाधिकारियों से ज्ञापन लिया गया। इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों का आक्रो​श शांत नहीं हुआ। वे सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। विरोध के चलते उदयपुर में सभी बाजार बंद रहे। वहीं, स्कूल और कोचिंग संस्थानों ने भी अवकाश घोषित कर दिया
भीलवाड़ा बंद
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद राजपूत समाज में रोष है। हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने की मांग हत्या के विरोध में आज सुबह 11 बजे भीलवाड़ा बंद किया गया . जिले भर में हत्या का जमकर विरोध हो विरोध रहा। कुम्भा सर्किल पर धरना और प्रदर्शन हुआ।
धौलपुर बंद
राष्ट्रीय राजपूत महासभा के आह्वान पर आज धौलपुर के सरमथुरा बंद रहा। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सर्व समाज-हिन्दू संगठनों ने बंद का आह्वान किया, व्यापार संघ का भी बंद को समर्थन रहा। दोपहर 12 बजे राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन दिया गया।जिसमे हत्यारे को फांसी सहित एनकाउंटर की मांग कि गयी। देर रात सोशल मीडिया पर हुई बंद की हुई घोषणा का बाजारों में असर दिख रहा है।
डूंगरपुर बंद
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन दिया। आज जिले के सभी प्राइवेट स्कूल में छुट्टी रही।सुबह स्कूल पहुंचे बच्चे वापस घर लौटे। आज डूंगरपुर मुख्यालय सहित कई बड़े कस्बे भी बंद रहे।
बारां बंद
बारां में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। समर्थकों ने शहर में कई जगह टायर जलाकर प्रदर्शन किया। करणी सेना समर्थक सुबह 7 बजे ही प्रताप चौक पहुंच गए। जहां उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद वाहन रैली निकाली गई।
गौरतलब है कि कल मंगलवार को राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे सुखदेव सिंह गोगामेडी से मिलने उनके घर आये थे ,वहीँ अचानक हमलावरों ने उनपर और उनके बॉडीगार्ड पर गोलियाँ चला दीं। इस हत्या के विरोध में राजपूत करणी सेना ने पूरे राजस्थान में बंद का आह्वाहन किया था।

Related posts

जीएसटी लागू करते समय किए वायदे पूरे करे केंद्र

admin

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने करौली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया

admin

राज्यपाल कलराज मिश्न ने जस्टिस मसीह को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई

Clearnews