खेलजयपुर

राजस्थान को मिली छह खेलों में राष्ट्रीय स्कूली स्पर्धाओं की मेजबानी, जोधपुर में टेनिस, बाड़मेर में बास्केटबाल, श्रीगंगानगर में होंगे जूडो, बीकानेर में वेट लिफ्टिंग एवं सॉफ्टबॉल, जयपुर में कबड्डी के टूर्नामेंट होंगे

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने वर्ष 2023-2024 के लिए 67वां नेशनल स्कूल गेम्स कैलेंडर जारी करते हुए राजस्थान को टेनिस, बास्केटबॉल, जूडो, वेटलिफ्टिंग, सॉफ्टबॉल और कबड्डी की छः राष्ट्रीय स्कूली स्पर्धाओं की मेजबानी सौंपी है। प्रदेश में नेशनल स्कूल गेम्स कैलेंडर में एक साथ आधा दर्जन खेलों के नेशनल मुकाबलों के आयोजन का यह पहला मौका होगा। स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दिसम्बर 2023 के प्रथम सप्ताह में जोधपुर में टेनिस (अंडर-17 एवं अंडर-19 छात्रा संवर्ग), दिसम्बर 2023 के द्वितीय सप्ताह में बाड़मेर में बास्केटबाल (अंडर-14 छात्रा संवर्ग), फरवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में श्री गंगानगर में जूडो (अंडर-19 छात्र एवं छात्रा संवर्ग), नवम्बर 2023 के प्रथम सप्ताह में बीकानेर में सॉफ्टबाल (अंडर-17 छात्र एवं छात्रा संवर्ग), जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में जयपुर में कबड़डी (अंडर-17 छात्रा संवर्ग) तथा नवम्बर 2023 के प्रथम सप्ताह में बीकानेर में वेट लिफ्टिंग (अंडर-19 छात्र एवं छात्रा संवर्ग) के टूर्नामेंट आयोजित होने प्रस्तावित है।
शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला एवं शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने प्रदेश को एक साथ इन 6 राष्ट्रीय स्पर्धाओं की मेजबानी प्राप्त होने को ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि इससे विभाग के तहत स्कूली खेल गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा और राज्य में सभी खेलों में प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नई दिल्ली, भोपाल और ग्वालियर में आयोजित 66वें नेशनल स्कूली गेम्स में प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के बैनर तले राजस्थान के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में 8 स्वर्ण, 9 रजत और 15 कांस्य पदक जीतते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इस पृष्ठभूमि में स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के इस फैसले को महत्त्वपूर्ण माना जा सकता है। शिक्षा निदेशालय, बीकानेर से खेलकूद प्रभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक विगत वर्षों में अलग-अलग अवसरों पर प्रदेश में 6 बार स्कूली गेम्स से संबंधित खेल स्पर्धाओं के राष्ट्रीय आयोजन हुए हैं, जबकि इस बार एक ही कैलेंडर वर्ष में 6 राष्ट्रीय स्पर्धाओं की मेजबानी राजस्थान को मिली है।

Related posts

हवाई फायरिंग (Air firing) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, दुश्मनों में दहशत फैलाने और आसपास के लोगों पर रौब दिखाने के लिए किया था फायर

admin

आचार संहिता से पहले गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी समेत अब 53 जिलों का राजस्थान !

Clearnews

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह (State Level Independence Day Celebrations) : देश को संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप (according to the constitutional values) आगे बढ़ाना होगा-गहलोत (Gehlot)

admin