ताज़ा समाचार

धूमधाम से मनाया जा रहा है जयपुर के आदर्श नगर क्षेत्र के विधायक रफीक खान का जन्मदिन

जयपुर के आदर्श नगर क्षेत्र के विधायक रफीक खान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर जयपुर के वार्ड संख्या 93 के पार्षद नीरज अग्रवाल की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया है और इसमें वार्ड के क्षेत्रवासी, समाजसेवी और अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी की मौजूदगी में रफीक खान का माला पहनाकर,केक काटकर व फलों से तौलकर स्वागत किया गया।

रफीक खान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नीरज अग्रवाल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में विधायक रफीक खान के साथ जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर,फतेहपुर विधायक हाकम अली,फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, डॉ.राजपाल शर्मा, समाजसेवी जयसिंह सेठिया, विमलेश अग्रवाल,सुरेश जिंदल,संजय ओसवाल,आदर्श नगर एसीपी नीलकमल मीणा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए 118 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

Related posts

नहीं रहे कथक उस्ताद (Kathak maestro) व गायक (singer) पद्मविभूषण (Padma Vibhushan) पं. बिरजू महाराज (Birju Maharaj)

admin

एसीबी जाल में फंसी बड़ी मछलीः 1.40 लाख रुपये के रिश्वत मामले में बारां कलक्टर इंद्रजीत राव एपीओ, उनका पीए नागर रंगे हाथ गिरफ्तार

admin

फिलहाल राजस्थान (Rajasthan) से विदा (departed) नहीं हुआ है मानसून (monsoon), 16 व 17 अक्टूबर को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बरसात की चेतावनी (rain warning)

admin