जयपुर

देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना से राजस्थान के राज्यपाल ने गोविंददेव के किए दर्शन

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने गुरूवार को जयपुर के आराध्य देव गोविंददेव जी के दर्शन किए। राज्यपाल ने गोविंददेवजी की पूजा-अर्चना, आरती कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर मिश्र ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2021 पर बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि नव वर्ष प्रदेश में चहुंओर खुशहाली और सभी की संपन्नता लिए हो। उन्होंने नए वर्ष पर सभी के प्रसन्न, स्वस्थ एवं निरोग रहने की स्वस्तिकामना भी की। उन्होंने उम्मीद जताई है कि नया वर्ष नई उम्मीदों के साथ सभी को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा।

राजस्थान विधानसभा के अध्यंक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने नववर्ष पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाए दी। जोशी ने कहा कि नया साल सभी लोगों के जीवन में नई उमंग, उत्साह ओर स्फूर्ति लाए। सभी लोग प्रगति करें और समाज में सदभाव व भाईचारे का वातावरण बना रहे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। गहलोत ने कहा कि नया साल नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नई सोच और नई ऊर्जा के साथ काम करने का अवसर है। उन्होंने ईश्वर से कामना की कि नए वर्ष में देश और प्रदेश को कोविड-19 महामारी और आर्थिक संकट सहित अन्य चुनौतियों से मुक्ति मिले और हम सभी के जीवन में खुशहाली एवं सकारात्मकता आए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाए तब तक पूरी सतर्कता और सजगता बरतने की अपील की है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में आई कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने का पूरा प्रयास किया और इसमें सफलता भी पाई है। सरकार की सतर्कता के चलते प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर बेहद कम रही, मरीजों को बेहतर उपचार मिल पाया और सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को देश भर में सराहा गया।

Related posts

आलाकमान (high command) का मिला संदेश (message) तो पलटे मेघवाल

admin

‘मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के प्रलोभन में नहीं आए जनता, प्रधानमंत्री तुरंत लगाएं रोक’:गहलोत

admin

बिजली उपभोक्ताओं (electricity consumers) से रुके लूट-किरोड़ी लाल मीणा

admin