जयपुरताज़ा समाचार

पैरा टीचर्स (Para Teachers) की संयुक्त संघर्ष समिति (Joint struggle Committee) ने दिया जयपुर में धरना (sit-in), कहा कि नियमित नहीं होने तक धरने पर डटे रहेंगे

राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स (Para Teachers) और राजीव गांधी पाठशाला पैराटीचर्स के संयुक्त तत्वावधान में आज 17 अक्टूबर को भी जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना (sit-in) दिया गया। आज धरने का तीसरा दिन रहा। उल्लेखनीय है कि संयुक्त संघर्ष समिति (Joint struggle Committee) के तत्वावधान आज अलवर व जयपुर जिले के तीनों कैडर के संविदा कार्मिक परिवार सहित शामिल हुए। संयुक्त संघर्ष समिति का कहना है कि धरना निरंतर रहेगा।

कल यानी शनिवार, 16 अक्टूबर को कोटा जिला व मालपुरा टोंक के राजीव गांधी पैरा टीचर, शिक्षाकर्मी व मदरसा पैरा टीचर ने मिल कर राजस्थान सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। आज भी  धरने के लिए पहुंचे संविदा कर्मियों ने एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें नियमित किये जाने की मांग की।

इस धरने में शमशेर भालू खान के साथ खम्मा राम चौधरी आजम खान पठान जोधपुर नदीम सिद्दीकी इमरान खान दौसा अनवर खान,परवीन,सलमा बानो,शन्नो बानो, महावीर प्रसाद, इरशाद खान आदि लोग शामिल रहे।

Related posts

थानागाजी गैंगरेप केस में चार को उम्रकैद

admin

महिला शिक्षिका की हत्या के आरोप में पड़ौसी युवक गिरफ्तार

admin

Rajasthan: किसान प्राकृतिक खेती करें, इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बोले, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Clearnews