जयपुरताज़ा समाचार

सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू इस्तेमाल पड़ा महंगा, राजस्थान में एक दिन कटे 10 लाख चालान

राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर शनिवार, 30 अप्रेल को प्रदेश के सभी जिलों में तंबाकू नियंत्रण के लिए महाभियान चलाया गया। चिकित्सा एवम् स्वास्थ विभाग के अधिकारियों एवम् जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों का प्रयोग एवम् बेचान करने वालो पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान की कार्रवाई की। इस  महाअभियान के दौरान एक दिन में 9 लाख 83 हजार 446 चालान काटे गए

तंबाकू नियंत्रण के लिए चलाये गए इस अभियान के तहत जयपुर संभाग में 1,94,392, बीकानेर संभाग में 81,180, जोधपुर संभाग में 81,104,  कोटा संभाग में 2,48,069, अजमेर संभाग में 1,54,333, भरतपुर संभाग में 53,650 एवम् उदयपुर संभाग में 1 लाख 70 हजार 718  चालान काटे गए। उदयपुर में जिला अस्पताल में तंबाकू उत्पाद बेचते पाए जाने पर जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने विक्रेता का चालान किया और उसे पाबंद किया।

इस दौरान शासन सचिव और मिशन निदेशक ने हर घण्टे अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। गौरतलब है कि तंबाकू नियंत्रण के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत शनिवार को यह महाभियान चलाया गया।

Related posts

राजस्थानः ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत‘ अभियान का तीसरा चरण शुरू, 9325 पंचायतों में संचालित होंगी विशेष गतिविधियां

Clearnews

Rajya Sabha Elections: राजस्थान में कांग्रेस से सोनिया गांधी, भाजपा से चुन्नीलाल और मदन राठौड़ निर्विरोध निर्वाचित

Clearnews

नागौर में पकड़े गए पेट्रोल पंप संचालक के हत्यारे

admin