ताज़ा समाचारसीकर

बड़ी वारदात की फिराक में बिना नम्बर की गाड़ी में घूमते दो बदमाश गिरफ्तार

फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक बिना नंबर की कैंपर गाड़ी में सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। एक अवैध देशी कट्टा और तीन कारतूस लेकर आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे किंतु उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल पुलिस चारों से गहनता से पूछताछ में जुटी है।
सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड व सीओ राजेश कुमार विद्यार्थी के सुपरविजन में अवैध आग्नेयास्त्र के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गुरुवार, 23 मार्च को थानाधिकारी फतेहपुर सदर लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में रोलसाहबसर हुडेरा रोड पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी को रोका गया,जिसमें चार संदिग्ध युवक बैठे थे।
गाड़ी में बैठे चारों युवकों के पास से एक अवैध देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस मिले। इस पर गांव रुकनसर थाना रामगढ़ सेठन निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू रुकनसर (23) पुत्र मोहन लाल मेघवाल एवं गांव गोड़िया बड़ा थाना सदर फतेहपुर सीकर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू गोड़िया पुत्र कुरडा राम जाट (23) को गिरफ्तार कर दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया।
एसपी राष्ट्रदीप ने बताया कि जितेंद्र उर्फ जीतू रुकनसर के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट एवं जीतू गोड़िया और दोनों बाल अपचारियों के विरुद्ध मारपीट व तोड़फोड़ के मुकदमे दर्ज है।

Related posts

राजस्थान में नयी गाइडलाइन (New guidelines) के मुताबिक विवाह समारोह (marriage ceremony) में केवल 100 लोग अनुमत, कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियां (teaching activities) 9 जनवरी तक बंद

admin

शहरी क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार (self-employment) के अवसर (opportunities) उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Indira Gandhi Urban Credit Card) लागू

admin

गाय के गोबर की राखी (Cow dung rakhi) मुख्य चौराहे पर और थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों (policemen) को बांध कर मनाया रक्षाबंधन (Rakshabandhan)

admin