जयपुरताज़ा समाचार

जोधपुर में दो पक्ष हुए आमने-सामने, 1 युवक को चाकू मारा, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

जयपुर। जोधुपर शहर में ईद के दिन हुई सांप्रदायिक हिंसा के कुछ दिनों बाद ही जोधपुर में सांप्रदायिक घटना सामने आई है। रविवार शाम सदर थाना बाजार भिश्तियों के बास में दो समुदायों के लोग आमने—सामने हो गए और एक युवक को चाकू मार दिया गया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया। इस दौरान कुछ लोगों ने यहां वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए।

जानकारी के अनुसार सदर बाजार इलाके में कर्फ्यू में ढील की अवधि समाप्त होने के बाद शाम करीब 6 बजे यह घटनाएं हुई। चाकूबाजी में घायल युवक को तत्काल एमजी अस्पताल ले जाया गया। पांव में हल्की चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस युवक को थाने ले आई। पुलिस ने चाकू मारने के आरोपी युवक को भी पकड़ा है। चाकू मारने का अरोपी युवक उदित सोनी इलाके में ही दूध का धंधा करता है। बताया जा रहा है कि उसने दानिश के चाकू मारा था। दोनों ही युवकों का पूर्व में क्रिमिनल रिकार्ड बताया जा रहा है।

घटना को कंट्रोल करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बयान दिया है कि वह सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग के आधार पर जानने की कोशिश कर रही है कि दोनों समुदाय किस कारण आमने—सामने हुए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि यदि इलाके में तनाव रहा, तो कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाना मजबूरी बन जाएगी।

Related posts

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में मरीजों (Patients) का उपचार नहीं करने वाले चिकित्सालयों (Hospitals) के खिलाफ होगी कार्रवाई

admin

शनिवार अलसुबह जयपुर पुलिस की 1007 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश, 344 को किया अरेस्ट

Clearnews

संसदीय लोकतंत्र (parliamentary democracy) को मजबूत (strengthening) बनाने में सहायक होगा बालसत्र (Children session)- डॉ सीपी जोशी

admin