जयपुरताज़ा समाचार

अलवर (Alwar) दुष्कर्म की घटना पर राजस्थान सरकार (Rajasthan government) का रवैया (attitude) दुर्भाग्यपूर्ण (Unfortunate) : अरुण चतुर्वेदी

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने 12 जनवरी को अलवर (Alwar)  में एक मूक-बधिर बालिका के साथ हुई दुष्कर्म (rape case) की घटना पर राज्य सरकार (Rajasthan government) के रवैये (attitude) को दुर्भाग्यपूर्ण (Unfortunate)  बताया है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। चतुर्वेदी ने कहा कि बालिका बोल व सुन नहीं सकती लेकिन संपूर्ण राजस्थान उसकी आवाज बनकर पीड़ित बेटी व उसके परिवार के साथ खड़ा है।

चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में अलवर की पुलिस अधीक्षक के बयान की भी निंदा करते हुए इस वक्तव्य को अनुसंधान को प्रभावित करने तथा दरिंदगी को छुपाने का प्रयास बताया है।

पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 375 में दी गई परिभाषा का उल्लेख करते हुए इस घटना को तथ्यों एवं चिकित्सकों के वक्तव्यों के आधार पर स्पष्ट रूप से दुष्कर्म की घटना में माना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस प्रकरण को मात्र राजनीतिक चश्मे से ना देखें बल्कि संपूर्ण राजस्थान के अभिभावक होने के नाते से देखें। साथ ही अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को इस प्रकरण में अनर्गल बयानबाजी से प्रतिबंधित करें।

भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री का वक्तव्य, अगर पीड़ित बालिका के पिता मांग करेंगे तो हम सीबीआई जांच को भेज सकते हैं। वास्तव में  सरकार की बेबसी और राज्य के पुलिस प्रशासन के नाकारापन को इंगित करता है।

Related posts

पर्यटन (Tourism) के नाम पर नहीं होना चाहिए वनों (forests) और वन्यजीवों (forest animals) का विनाश, अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (international tiger day)पर आयोजित वेबिनार में वनों को पर्यटन से जोड़ने की हुई जमकर पैरवी

admin

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: 50 किलो बारूद से उड़े जीप के परखच्चे…! नाराज पीएम मोदी बोले, ‘जवानों की शहादत याद रखी जाएगी..!’

Clearnews

5 दिवसीय महापर्व का दूसरा दिन रूप चतुर्दशी (Roop Chaturdashi) या नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), यम(Yama)से प्रार्थना करें कि परिवार किसी में अकाल (premature death) मौत ना हो

admin