जयपुर

हवामहल बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, 2 व्यापारियों को पकड़ने पर बाजार बंद कराया

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज की ओर से गुरुवार को हवामहल बाजार, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और त्रिपोलिया बाजार में बरामदों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान निगम सतर्कता दस्ते के साथ एसीपी माणकचौक और थाना प्रभारी माणक चौक भी पुलिस बल के साथ कार्रवाई में मौजूद रहे।

इस दौरान हवामहल बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने पर सतर्कता दस्ते और माणकचौक थाना पुलिस ने दो व्यापारियों को पकड़ कर थाने में बिठा लिया। इसकी सूचना मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और व्यापारियों ने विरोध स्वरूप दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिराने शुरू कर दिए।

व्यापारियों को पकड़ने से नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाने पहुंच गए और व्यापारियों को पकड़ने का विरोध करने लगे। इस दौरान निगम दस्ते और थाना पुलिस की ओर से व्यापार मंडल से बाजार खोलने का अनुरोध किया गया, लेकिन व्यापार मंडल अड़ गया कि पहले व्यापारियों को छोड़ा जाए, तभी बाजार खुलेगा।

आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा और पकड़े गए दोनों व्यापारियों को छोड़ना पड़ा। व्यापरियों के छूटने के बाद बाजार में दोबारा दुकानें खुल गई। इसके बाद निगम दस्ते ने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमणों पर कार्रवाई नहीं की, बल्कि व्यापरियों को ही कहा गया कि वह खुद अपने स्तर पर बाहर के अतिक्रमण को हटाएं। कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिया। हवामहल बाजार के बाद निगम दस्ते ने बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और त्रिपोलिया बाजार में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की।

Related posts

एक परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

admin

राजस्थानी स्थापत्य कला के अनुरूप निखरेगा दिल्ली का बीकानेर हाउस, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, 15 करोड़ का बजट मंजूर

admin

राइजिंग राजस्थान’ के सऊदी अरब इन्वेस्टर रोडशो के लिए उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री केके विश्नोई के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब के दौरे पर

Clearnews