जयपुर

हवामहल बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, 2 व्यापारियों को पकड़ने पर बाजार बंद कराया

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज की ओर से गुरुवार को हवामहल बाजार, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और त्रिपोलिया बाजार में बरामदों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान निगम सतर्कता दस्ते के साथ एसीपी माणकचौक और थाना प्रभारी माणक चौक भी पुलिस बल के साथ कार्रवाई में मौजूद रहे।

इस दौरान हवामहल बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने पर सतर्कता दस्ते और माणकचौक थाना पुलिस ने दो व्यापारियों को पकड़ कर थाने में बिठा लिया। इसकी सूचना मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और व्यापारियों ने विरोध स्वरूप दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिराने शुरू कर दिए।

व्यापारियों को पकड़ने से नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाने पहुंच गए और व्यापारियों को पकड़ने का विरोध करने लगे। इस दौरान निगम दस्ते और थाना पुलिस की ओर से व्यापार मंडल से बाजार खोलने का अनुरोध किया गया, लेकिन व्यापार मंडल अड़ गया कि पहले व्यापारियों को छोड़ा जाए, तभी बाजार खुलेगा।

आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा और पकड़े गए दोनों व्यापारियों को छोड़ना पड़ा। व्यापरियों के छूटने के बाद बाजार में दोबारा दुकानें खुल गई। इसके बाद निगम दस्ते ने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमणों पर कार्रवाई नहीं की, बल्कि व्यापरियों को ही कहा गया कि वह खुद अपने स्तर पर बाहर के अतिक्रमण को हटाएं। कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिया। हवामहल बाजार के बाद निगम दस्ते ने बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और त्रिपोलिया बाजार में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की।

Related posts

मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) लिखेंगे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को पत्र, बूस्टर डोज (Booster Dose) की आवश्यकता के संबंध में केन्द्र (Center) जल्द निर्णय (decision) ले

admin

शहर में 2500 से ज्यादा अवैध डेयरी बूथ, नगर निगम रेग्यूलाइज कर वसूलेगा किराया

admin

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बर्खास्त मंत्रियों को स्पष्ट संदेश, अब नहीं मिलेगी मंत्रीमंडल में जगह

admin