जयपुर

उत्तर प्रदेश के लिए बसें चलाएगा रोडवेज

जयपुर। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार राजस्थान रोडवेज कुछ सीमित संख्या में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के लिए बसों का संचालन करेगा।

रोडवेज सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कुछ बसें राजस्थान से आगरा, मथुरा, सोरोंजी, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, फरुखाबाद और फिरोजाबाद के लिए संचालित होंगी। वहीं राजस्थान से ग्वालियर व मध्यप्रदेश के अन्य मार्गों के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा। यह संचालन 7 सितंबर से शुरू होगा।

इसी दौरान रोडवेज द्वारा सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा। इन मार्गों की समय सारणी रोडवेज की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। बसों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर 5 फीसदी के कैशबैक का लाभ दिया जाएगा। बस स्टैंड और बस के अंदर भी टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं। बसों में सवारियां क्षमता के अनुरूप बैठाई जाएगी और यात्रियों को मास्क लगाना व सेनेटाइजर साथ रखना अनिवार्य होगा।

Related posts

जनजाति क्षेत्र के लोगों को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा में लाने के लिए सतत प्रयास जरूरी: राज्यपाल कलराज मिश्र

Clearnews

भारतीय टी-20 टीम के मेंटर एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा आईपीएल (IPL)का 14वां संस्करण जीता

admin

राजस्थान में नये तेल डिपो स्थापित होने पर कम हो सकती हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतेंः धारीवाल

Clearnews