जयपुर

उत्तर प्रदेश के लिए बसें चलाएगा रोडवेज

जयपुर। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार राजस्थान रोडवेज कुछ सीमित संख्या में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के लिए बसों का संचालन करेगा।

रोडवेज सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कुछ बसें राजस्थान से आगरा, मथुरा, सोरोंजी, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, फरुखाबाद और फिरोजाबाद के लिए संचालित होंगी। वहीं राजस्थान से ग्वालियर व मध्यप्रदेश के अन्य मार्गों के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा। यह संचालन 7 सितंबर से शुरू होगा।

इसी दौरान रोडवेज द्वारा सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा। इन मार्गों की समय सारणी रोडवेज की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। बसों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर 5 फीसदी के कैशबैक का लाभ दिया जाएगा। बस स्टैंड और बस के अंदर भी टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं। बसों में सवारियां क्षमता के अनुरूप बैठाई जाएगी और यात्रियों को मास्क लगाना व सेनेटाइजर साथ रखना अनिवार्य होगा।

Related posts

सोने-चांदी की तुलाई में झोंकी जा रही है धूल, 19 जिलों में निरीक्षण, आभूषण व्यापारियों के पास मिली 27 असत्यापित मशीनें जब्त, 31 व्यापारियों को नोटिस

admin

राजस्थान सचिवालय में नाइट स्काई टूरिज्म का हुआ उद्घाटन

admin

अंजीर, पपीता एवं अमरूद के एक्सीलेंस सेंटर में 19 पद सृजित

Clearnews