जयपुरताज़ा समाचार

वर्ष 2021 का स्वाधीनता दिवस (Independence Day) समारोहः राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में करेंगे ध्वजारोहण (Flag Hoisting)

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस(Independence Day)   समारोह में राजस्थान(Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(CM Ashok Gehlot)  प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण (Flag Hoisting) करेंगे। इसके लिए स्टेडियम में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।  मुख्य समारोह के लिए स्टेडियम को गरिमामयी तरीके से सजाया गया है।

 राज्य सरकार दी गयी जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को प्रातः 07.30 बजे मुख्यमंत्री निवास, प्रातः 800 बजे मुख्य सचिव निवास, प्रातः 8.15 बजे विधानसभा, प्रातः 08.30 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय, प्रातः 9.00 बजे और 11 बजे शासन सचिवालय में ध्वजारोहण किया जाएगा। 

स्वतंत्रता दिवस पर डॉ. सीपी जोशी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। डॉ. जोशी ने कहा है कि यह दिवस हमारे लिए गौरव का दिन है। इस दिन को उल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाना चाहिए। डॉ. जोशी  रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान विधान सभा में झण्डारोहण करेंगे।

22 जिला मुख्यालयों पर मंत्री करेंगे झंडारोहण

राजस्थान सरकार ने जिला मुख्यालयों पर झंडारोहण के लिए मंत्रियों को किया अधिकृत किया है। जानकारी के मुताबिक डॉ.बीडी कल्ला बीकानेर में, शांति धारीवाल कोटा, परसादी लाल सवाई माधोपुर, लालचंद कटारिया टोंक, रघु शर्मा अजमेर, प्रमोद भाया बारां, हरीश चौधरी बाड़मेर, उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़, प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर, सालेह मोहम्मद जैसलमेर, गोविंद सिंह डोटासरा सीकर, ममता भूपेश दौसा, अर्जुन सिंह बामणिया बांसवाड़ा, भंवर सिंह भाटी- चूरू, सुखराम विश्नोई  जालौर, अशोक चांदना बूंदी, टीकाराम जूली अलवर, भजन लाल जाटव  धौलपुर, राजेंद्र सिंह यादव  डूंगरपुर, सुभाष गर्ग झुंझुनू, महेश जोशी भरतपुर, महेंद्र चौधरी  जोधपुर में करेंगे झंडारोहण करेंगे। भरतपुर, दौसा, जोधपुर और सवाई माधोपुर में मंत्री केवल करेंगे ध्वजारोहण ही केंरगे। वहां पंचायती राज के चलते ना कोई राजनीतिक भाषण नहीं होगा और ना ही कोई बैठक ही होगी। शेष रहे जिलों में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। सभी कलेक्टरों को आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश दिये गये हैं।

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी कार्यक्रम

जयपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार, 15 अगस्त 2021 रविवार को प्रातः 7:30 बजे बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विशिष्ट अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविंद सिंह डोटासरा होंगे। इसी तरह प्रातः 8:00 जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी, हवा महल के सामने झंडारोहण का कार्यक्रम करेगी।

Related posts

सरिस्का में वनभूमि पर संचालित होटल मामलों में न्यायालय के निर्णय के बाद हो सकेगी कार्रवाई

admin

पेपर लीक होने से रद्द हुई टीचर भर्ती परीक्षा, सामान्य विज्ञान का पेपर हुआ लीक, पुलिस ने 40 से अधिक लोगों को लिया हिरासत में

admin

नए साल (new year) में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने (Rajasthan Public Service Commission/RPSC) दी अभ्यर्थियों (candidates) को सौगात, शुरू हुआ वन टाइम रजिस्ट्रेशन

admin