जयपुरताज़ा समाचार

“यंग एचीवर्स अवॉर्ड”(Young Achievers Award) जयपुर (Jaipur) में 2 फरवरी को , ट्रॉफी (trophy) का अनावरण

उभरती युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये वेब पोर्टल जयपुर मिरर लाइव, “यंग एचीवर्स अवॉर्ड” (Young Achievers Award ) का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन में युवाओं के कार्य को सम्मान देने के उद्देश्य से स्वामी जी के 159वें जन्म वर्ष के अवसर पर जयपुर मिरर टीम द्वारा “यंग एचीवर्स अवार्ड ” की ट्रॉफी (trophy) का अनावरण (unveiled) किया गया।

जयपुर मिरर लाइव वेब पोर्टल की प्रबंध निदेशक रेणु सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिवस सम्पूर्ण देश में, युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा ही इस देश के कर्णधार हैं। स्वामी जी कहा करते थे कि  तुम किसी बात से मत डरो। तुम अद्भुत कार्य करोगे। जिस क्षण तुम डर जाओगे, उसी क्षण तुम बिल्कुल शक्तिहीन हो जाओगे। देश में युवाओं के कार्य क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि को सम्मान देने के उद्देश्य से स्वामी जी के 159 वें जन्म वर्ष के अवसर पर जयपुर मिरर टीम ने “यंग एचीवर्स अवार्ड” की ट्राफी का अनावरण किया है।

ट्राफी लॉन्चिंग समारोह में पवन गोयल, जेडी माहेश्वरी, राजन कायस्थ, आरती निर्वाण, विक्रम बढाना, जेपी गुर्जर, अर्पित सिंघल, गोविंद सिंह, अलका बत्रा, डॉ. भार्गवी जगधारी, राधेश्याम गुप्ता, जगदीश पंचारिया, कुलदीप बिजारणिया, अभिषेक सक्सैना सहित जयपुर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जयपुर मिरर के मुख्य सम्पादक प्रीतेश माथुर ने बताया कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश की सफलता हमारे आज के युवाओं के हाथों में हैं। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन से अच्छा दिन क्या हो सकता है कि हम अपने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलने के लिए प्रोत्सासहित कर सकें। हर युवा को पता होना चाहिये कि स्वामी जी को युवाओं से बड़ी उम्मीदें थीं। उन्होंने युवाओं को धैर्य के साथ व्यवहार में शुद्धता रखने, आपस में न लड़ने, पक्षपात न करने और हमेशा संघर्ष करने का संदेश दिया।

माथुर ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 25 युवाओं को “यंग एचीवर्स अवार्ड” एक समारोह में कोविड नियमों की पालना करते हुए निर्माण नगर के पास गोपालपुरा बाईपास स्थित होटल मिस्टीक फॉल्स में 2 फरवरी को प्रदान किया जायेगा। फिलहाल “यंग एचीवर्स अवॉर्ड” के लिए नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है।

Related posts

कोटा-झालावाड़ के प्राचीन मंदिर समूहों का मूल स्वरूप बिगाड़ने का मामला पहुुंचा उच्च न्यायालय, चीफ जस्टिस की बैंच ने दिए जांच के आदेश, 31 मार्च तक पेश करना होगा पुरातत्व विभाग राजस्थान को जवाब

admin

राजस्थान के राज्यपाल का आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी विषय पर व्याख्यान

admin

राजस्थान में चिकित्सा विभाग में भर्तियों का काम मिशन मोड पर..लैब तकनीशियन और सहायक रेडियोग्राफर के 2668 पदों के लिए अंतिम चयन सूचियां जारी

Clearnews