जयपुरताज़ा समाचार

जरूरी सूचनाः जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाकों में 17 मई की शाम व 18 मई की सुबह नहीं होगी पानी की सप्लाई

जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाके जहां राजस्थान के बीसलपुर बांध से जल आपूर्ति की जाती रही है, सोमवार, 17 मई को जल आपूर्ति बंद रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता (परियोजना वृत्त) शुभांशु दीक्षित ने सूचना जारी कर बताया है कि सूरजपुरा से इन्टेक के मध्य क्षतिग्रस्त हुए एचटी लाइन के टावरों पर सोमवार, 17 मई को मरम्मत कार्य किया जाना है। यही वजह है कि जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

दीक्षित द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एचटी लाइन टावरों की मरम्मत का कार्य 17 मई को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक चलने वाला है इसीलिए जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति 17 मई की शाम को 18 मई की सुबह नहीं होगी। आमजन से कहा गया है कि वे समुचित मात्रा में जल का उपभोग कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का सहयोग करें।   

Related posts

राजस्थान में एक वर्ष तक के बच्चों की मृत्युदर में 3 अंक की कमी

admin

हंगामेदार रहा सत्र का पहला दिन

admin

दीक्षा एप के जरिए होगा शिक्षकों का डिजिटल प्रशिक्षण

admin