जयपुरताज़ा समाचार

जरूरी सूचनाः जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाकों में 17 मई की शाम व 18 मई की सुबह नहीं होगी पानी की सप्लाई

जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाके जहां राजस्थान के बीसलपुर बांध से जल आपूर्ति की जाती रही है, सोमवार, 17 मई को जल आपूर्ति बंद रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता (परियोजना वृत्त) शुभांशु दीक्षित ने सूचना जारी कर बताया है कि सूरजपुरा से इन्टेक के मध्य क्षतिग्रस्त हुए एचटी लाइन के टावरों पर सोमवार, 17 मई को मरम्मत कार्य किया जाना है। यही वजह है कि जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

दीक्षित द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एचटी लाइन टावरों की मरम्मत का कार्य 17 मई को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक चलने वाला है इसीलिए जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति 17 मई की शाम को 18 मई की सुबह नहीं होगी। आमजन से कहा गया है कि वे समुचित मात्रा में जल का उपभोग कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का सहयोग करें।   

Related posts

राज्यपाल पर संविधान की मर्यादा को बचाये रखने की भी जिम्मेदारी-धनखड़

admin

राजस्थानः मम्प्स रोग के नियंत्रण के लिए गाइडलाइन जारी

Clearnews

नाहरगढ़ (Nahargarh) की लड़ाई में ‘जयगढ़’ की शामत आई, वन विभाग (forest department) ने कसा जयगढ़ (Jaigarh) पर शिकंजा (grip)

admin