जयपुरताज़ा समाचार

जरूरी सूचनाः जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाकों में 17 मई की शाम व 18 मई की सुबह नहीं होगी पानी की सप्लाई

जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाके जहां राजस्थान के बीसलपुर बांध से जल आपूर्ति की जाती रही है, सोमवार, 17 मई को जल आपूर्ति बंद रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता (परियोजना वृत्त) शुभांशु दीक्षित ने सूचना जारी कर बताया है कि सूरजपुरा से इन्टेक के मध्य क्षतिग्रस्त हुए एचटी लाइन के टावरों पर सोमवार, 17 मई को मरम्मत कार्य किया जाना है। यही वजह है कि जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

दीक्षित द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एचटी लाइन टावरों की मरम्मत का कार्य 17 मई को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक चलने वाला है इसीलिए जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति 17 मई की शाम को 18 मई की सुबह नहीं होगी। आमजन से कहा गया है कि वे समुचित मात्रा में जल का उपभोग कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का सहयोग करें।   

Related posts

राजस्थानः एक दर्जन जिलों में पारा 40 के पार, तीव्र गर्मी से आमजन का बुरा हाल

admin

Hmm…तो शशि थरूर के विरोध के कारण बदला गया जयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी..!

Clearnews

बढ़ते अपराध (rising crime) पर शेखावत ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर कसा तंज, कहा प्रदेश की शासन व्यवस्था (state administration) को लकवा मार गया

admin