जयपुरताज़ा समाचार

ईआरसीपी परियोजना को लेकर कांग्रेस ने 13 जिला मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन

जयपुर में खाचरियावास बोले परियोजना लागू करना केंद्र की जिम्मेदारी, मंत्री गजेंद्र सिंह माफी मांगे या दे इस्तीफा

जयपुर। ईआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने और मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से बुधवार सुबह परियोजना से लाभान्वित होने वाले 13 जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया।

जयपुर में खाध्य आपूर्ति मंत्री प्रताप​ सिंह खाचरियावास और जलदाय मंत्री महेश जोशी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता झंडे और बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होने लगे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना से राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं अपने भाषण में कहा था कि जल्द ही इस परियोजना को लागू करेंगे, लेकिन मंत्री गजेंद्र सिंह ने दावा करके चुनौति दी है कि प्रधामंत्री ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। यदि प्रधानमंत्री का यह वीडियो सामने आया तो वह इस्तीफा दे देंगे।

अब प्रधानमंत्री का यह वीडियो सामने आ गया है, इसलिए गजेंद्र सिंह को अब अपना वचन निभाना चाहिए या आगे बढ़ते हुए राजस्थान की जनता से माफी मांगते हुए ईआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाते हुए इसे लागू कराना चाहिए।

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण खाद्य पदार्थ, पेट्रोल, डीजल, गैस महंगे हो गए हैं। जनता महंगाई से परेशान है और महंगाई के मुद्दे पर भाजपा का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है। यदि पूरे देश में कोई भी भाजपा विधायक और मंत्री महंगाई के मुद्दे पर बोलेगा, उसे वह 501 रुपए का ईनाम देंगे।

Related posts

केबल चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

admin

नये औद्योगिक क्षेत्रों (new industrial areas) की स्थापना और विकास कार्यों (development works) को गति देः मुख्यमंत्री गहलोत (Chief Minister Gehlot)

admin

पुरातत्व विभाग राजस्थान में पोपाबाई का राजः काम में नियमों की टांग न अड़े, इसलिए कर रहे तकनीकी अधिकारियों को दरकिनार

admin