जयपुर

करौली घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस ने भी बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

जयपुर। करौली में हुए उपद्रव को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। घटना की जांच के लिए रविवार को भाजपा की ओर से कमेटी गठित की गई थी। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी इस घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।

कमेटी में मुख्यमंत्री के सलाहकार और वरिष्ठ विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, विधायक रफीक खान और पीसीसी के सचिव ललित यादव को शामिल किया है। उन्होंने समिति को निर्देश दिए हैं कि वे घटनास्थल पर जाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट एकत्रित कर शीघ्र ही घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करे।

Related posts

जयपुर में मूक-बधिर विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले इन्टरप्रेटर को मिलेगा 2 गुना मानदेय

admin

आईबीपीएस में क्लर्क के 4045 पदों पर रिक्तियां…21 जुलाई तक का है समय, जानें सारा विवरण

Clearnews

कांग्रेस (Congress) के टिकट पर जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीतीं रमा देवी भाजपा (BJP) के टिकट से बनीं जयपुर जिला प्रमुख (Zila Pramukh), राजस्थान में 6 जिला प्रमुखों व प्रधानों के चुनाव में हुआ भारी उलट-फेर का खेल

admin