बेंगलुरूराजनीति

कर्नाटकः सिद्धारमैया ने सीएम, डीके ने डिप्टी सीएम और 8 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बहुमत मिलने के एक सप्ताह के आखिरकार आज शनिवार 20 मई 2023 को कांग्रेस की सरकार बन गई है। सिद्धारामैया ने राज्य के सीएम, डीके शिवकुमार ने ली डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। उनके साथ 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। सिद्धारमैया ने दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं। यह शपथग्रहण समारोह बेंगलुरू के कांतीरवा स्टेडियम में हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और कई विपक्षी नेता इस शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए।
राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने शपथ ग्रहण किया। उसके बाद राज्य के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शपथ ग्रहण किया।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कैबिनेट मंत्रियों को दिलाई शपथ
राज्यपाल थावरचंद गहलोत सीएम और डिप्टी सीएम को शपथ दिलाने के बाद विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। केजे जार्ज ,जी परमेश्वर ,एमबी पाटील,सतीश जरकीहोली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे,रामलिंगा रेड्डी, जमीर अहमद खान और केएच मुनियप्पा ने नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार में मंत्री पद के रूप में शपथ ली।
बता दें कि जरकीहोली तीन बार पहले भी मंत्री रह चुके हैं। जरकीहोली चीनी मिल सहित कई स्कूलों के मालिक हैं।और प्रियांक खड़गे चित्तापुर विधानसभा से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। प्रियांक ने 1998 में छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरूआत की थी। 2016 में सिद्धारमैया की सरकार में भी प्रियांक मंत्री रह चुके हैं।
नफरत के बाज़ार में कर्नाटक ने लाखों मोहब्बत की दुकानें खोली: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद करता हूं। आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया। पिछले 5 सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सही यह आप और हम जानते है। मीडिया में लिखा गया कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती। इस जीत का सिर्फ एक कारण है और वह है कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ खड़ी हुई। हमने यात्रा में कहा था नफरत को मिटाया और मोहब्बत जीती। नफरत के बाज़ार में कर्नाटक ने लाखों मोहब्बत की दुकानें खोली है
शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए अन्य दलों के ये बड़े नेता
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ,PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती,मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार शामिल हुए।सोनिया गांधी शपथग्रहण समारोह में नहीं शामिल हुईं।
135 सीटों पर कांग्रेस ने दर्ज की है जीत
गौरतलब है कि13 मई को कर्नाटक विधानसभा के नतीजे सामने आए थे। कांग्रेस ने 135 सीट, भाजपा ने 66 सीट और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Related posts

शाम साढ़े चार बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी, 5 मंत्री भी शपथ लेंगे

Clearnews

Clearnews

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरे सियासी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

admin