जयपुर

डकैत केशव गुर्जर राजस्थान पुलिस से मुठभेड़ में घायल, पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में लगी पांव में गोली

डकैत पर था सवा लाख का ईनाम, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में करता था वारदातें

जयपुर। राजस्थान पुलिस को धौलपुर में ईनामी डकैत केशव गुर्जर को मुठभेड़ के दौरान घायल कर पकड़ने में सफलता मिली है। एक लाख इक्कीस हजार रुपए के इनामी डकैत केशव और पुलिस के बीच धौलपुर के जंगलों में देर रात मुठभेड़ हो गई। गुर्जर के पैर में गोली लगी है। वहीं, उसके दो दर्जन से अधिक साथियों की जंगल में सर्च अभियान चलाकर तलाश की जा रही है। घायल डकैत को पुलिस ने धौलपुर जिला हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह को बीती रात केशव गुर्जर के डांग क्षेत्र में छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एसपी खुद टीम के साथ जंगलों में पहुंचे थे। यहां केशव की गैंग के साथ करीब पांच घंटे तक मुठभेड़ चली। भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव भी ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में भी सोने का गुर्जा और चंबल किनारे क्षेत्र में डकैत को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया गया था। डांग में डकैत के साथियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में कई थानों की पुलिस और एंटी डकैत फोर्स के साथ एसपी की विशेष पुलिस टीम शामिल रही।

जानकारी के अनुसार केशव गुर्जर धौलपुर के कुदिन्ना गांव का ही रहने वाला है। 10 साल से फरार चल रहा था। मुरैना और राजस्थान पुलिस ने मिलाकर इस पर 1.20 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। उस पर 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसकी गैंग राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश वारदातें करती है। गैंग में दो दर्जन के लगभग सदस्य बताए जाते हैं। इसका मूवमेंट राजस्थान में अधिक रहता है।

Related posts

हनुमानगढ़ में 84 हजार रुपये (84 thousand rupees) के नकली नोटों (fake currency notes) के साथ दो गिरफ्तार

admin

Rajasthan: 32 बहुमंजिला आवासों के निर्माण कार्य का शिलान्यास…राज्य में वास्तु, ग्रीन बिल्डिंग, भूकंपरोधी आदि आधारों पर आधुनिक भवनों का हो रहा निर्माण

Clearnews

जयपुरः अतिरिक्त जिला कलक्टर की मौजूदगी में 1500 करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 15 हजार रोजगार के अवसर होंगे सृजित

Clearnews