जयपुर

दुबई एक्स्पो में राजस्थान सरकार का रोड शो, राजस्थान फाउंडेशन करेगा अपनी भागीदारी

जयपुर। दुबई में आयोजित होने वाले दुबई एक्सपो में 12 से 18 नवंबर 2021 के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा देश दुनिया के निवेशकों को आमंत्रित करने तथा राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रोड शो का आयोजन किया जाएगा। एक्सपो में प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें राजस्थान के विकास कार्यों में भागीदार बनाने के लिए राजस्थान फाउंडेशन भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएगा।

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि दुबई एक्सपो में राज्य सरकार का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शिरकत कर रहा है। जो देश विदेश के निवेशकों के साथ राजस्थान में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेगा। इस एक्सपो के दौरान कई एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। वहीं प्रवासी राजस्थानी संगठनों के साथ राजस्थान से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों में उनके भागीदार बनने के विषयों पर भी चर्चा होगी।

श्रीवास्तव ने बताया कि 13 नवंबर को राजस्थान फाउंडेशन और मारवाड़ी युवा मंच ग्लोबल दीपोत्सव आयोजित करेगा, जिसमें देश दुनिया के प्रवासी राजस्थानी एक साथ मिलकर दीपक जलाएंगे। एक्सपो में प्रवासी राजस्थानी और अन्य निवेशकों को राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट-2021 के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।

इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन लाल बामनिया सहित उद्योग, रीको, पर्यटन और ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमेंट प्रमोशन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

Related posts

क्या दूसरों के कंधों का सहारा लेकर खुद का दर्द बयां कर गए गड़करी (Gadkari)?

admin

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में तीन दिवसीय शरद रंग महोत्सव 13 अक्टूबर से… राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं पुलिस कमिश्नर होंगे मुख्य अतिथि

Clearnews

जयपुर (Jaipur) में युवती का मर्डर (murder)-पहली मंजिल पर कमरे में अकेली थी, गला रेत कर हत्या

admin