दिल्लीसामाजिक

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप्प होने से भारत में भी कई एयरपोर्ट व्यवस्था ठप्प

आजकल कोई भी क्षेत्र हो सब कुछ इंटरनेट और सर्वर पर निर्भर हो गया है। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी की वजह से पूरी दुनिया में हवाई सेवाओं सहित कई बिजनेस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन की क्लाउड सेवाओं में बड़ी गड़बड़ी की वजह से शुक्रवार को भारत में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों ने कहा है कि वे सभी तकनीकी गड़बड़ियों का सामना कर रही हैं, जिससे टिकट बुकिंग और वेब चेक-इन जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
भारत में स्पाइस जेट ने x पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्हें अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस वजह से स्पाइस जेट ने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं। अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों से भी ऐसी समस्यायें रिपोर्ट की गई हैं
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जानकारी दी गई है कि ग्लोबल IT समस्या की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने आगे कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड पर हेल्प डेस्क से संपर्क में रहें। हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।
न्यूज एजेंसी PTI ने जानकारी दी है कि चेन्नई एयरपोर्ट पर भी रुटिन काम प्रभावित हो गया है। यहां आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट पर नियमित यात्री-केंद्रित गतिविधियां प्रभावित हुईं हैं। उन्होंने कहा कि नियमित गतिविधियों में व्यवधान का कारण ‘सर्वर आउटेज’ था।
सेवाएं प्रभावित होने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से भी बयान जारी किया गया है माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है, “हमारी सेवाओं में अभी भी निरंतर सुधार हो रहा है, हम mitigation एक्शन रख रहे हैं। अधिक जानकारी MO821132 और status.cloud.microsoft के एडमिन सेंटर में पाई जा सकती है।,”

Related posts

बोको हरम का कत्लेआम, 100 से ज्यादा को उतारा मौत के घाट

Clearnews

1455 अंकों के साथ वर्ल्ड टॉप रैंक पर पहुंचे जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा

Clearnews

IPL 2024 Auction:24.75 करोड़ में मिचेल स्टार्क तो पैट कमिंस 20.5 करोड़ में बिक कर बने सबसे महंगे खिलाड़ी !!

Clearnews