जयपुर

मालपुरा से हिंदुओं के पलायन पर राज्यपाल ने गहलोत सरकार को दिए कार्रवाई के निर्देश

भाजपा ने कहा 600 से ज्यादा परिवारों का हो चुका पलायन

जयपुर। टोंक जिले के मालपुरा से हिंदू परिवारों के पलायन के मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान सरकार को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि अब तक मालपुरा से 600 से अधिक परिवारों का पलायन हो चुका है। भाजपा की ओर से यह मामला विधानसभा में भी प्रमुखता से उठाया गया।

भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मामले के संज्ञान में आते ही राज्य सरकार को इस मामले में समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। राज्यपाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उधर राजस्थान विधानसभा में भी भाजपा ने मालपुरा से हिंदुओं के पलायन का मामला उठाया है। टोंक के मालपुरा में समुदाय विशेष की दबंगाई के भय से 600 से ज्यादा हिंदु परिवारों के पलायन की बात सामने आ रही है।

राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया के नेतृत्व में 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उन्हें इस अतिसंवेदनशील मामले में पूरी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि भयभीत हिन्दू और जैन समुदाय के परिवारों के पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। इस दौरान मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान, अलवर शहर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला महामंत्री विष्णुकुमार शर्मा और बूंदी के जिला प्रभारी नरेश बंसल भी मौजूद रहे

भाजपा की ओर से ज्ञापन में मालपुरा से 600 से अधिक हिंदू परिवारों के वहां से पलायन करने और लोगों को प्रशासन की और से डराने धमकाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले का विरोध करने वालों के खिलाफ राष्ट्रदोह एवं सद्भावना बिगाडऩे वाले मुकदमा दर्ज करने की धमकियों के चलते ज्यादा पलायन होने की आंशका जताई जा रही है।

विधानसभा में भाजपा विधायक कन्हैया लाल ने मालपुरा के मामले को उठाया। विधानसभा में कन्हैया लाल ने कहा कि मालपुरा शहर में हिंदू पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं और वर्ग विशेष के लोग लगातार जमीनें खरीद रहे हैं। कन्हैया लाल ने हिंदुओं को धमकाए जाने का भी आरोप लगाया।

Related posts

मासूम गौरव की मौत (death) मामले में एलआई (LI) और जेईएन (JEN) निलंबित

admin

राजस्थान: पुलिस थाने के क्वार्टर में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप..!

Clearnews

वसुंधरा राजे ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर बिजली संकट (electricity crisis) का लगाया आरोप

admin