जयपुर

सलमान खान के वकील ह्स्तीमल सारस्वत को लॅारेंस गैंग के नाम पर धमकी

जयपुर। हिरण शिकार मामले में फंसे अभिनेता सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत और उनके परिवार को धमकी मिली है। दो दिन पहले सास्वत के चैंबर के दरवाजे पर धमकी भरा पत्र मिला है। जिसके बाद अधिवक्ता और उनके परिवार को पुलिस ने सुरक्षा दी है।

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले सारस्वत के चैंबर पर एक पर्ची मिली थी, जिसमें लिखा है कि दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन। हस्तीमल हम तुझे छोड़ेंगे नहीं पूरे परिवार सहित सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे बहुत जल्द। सारस्वत बाहर थे और बुधवार को उन्होंने इस धमकी के बारे में पुलिस को सूचित किया है। मामले की जांच की जा रही है। धमकी देने वालों ने अंत में एलबी और जीबी लिखा है। एलबी से लॉरेंस विश्नोई और जीबी से गोल्डी बराड़ मतलब निकाला जा रहा है, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी।

सारस्वत ने बताया कि ओल्ड हाईकोर्ट के जुबली चेंबर के दरवाजे की कुण्डी में एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस बाबत उन्होंने महामंदिर थाने में लॅारेंस विश्नोई के नाम पर अज्ञात लोगों द्वारा धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर पुलिस की अभिरक्षा में ही अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसका प्रयास करने का खुलासा गत दिनों दिल्ली पुलिस ने किया था। लॉरेंस के गुर्गों ने सलमान के मुंबई स्थित अपार्टमेंट की रैकी भी की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे। लॉरेंस फिलहाल पंजाब पुलिस की कस्टडी में है और उस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का षड्यंत्र करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये लॉरेंस के स्थानीय गुर्गों का काम हो सकता है।

जोधपुर में 1998 में हुई काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में तब से हस्तीमल सारस्वत उनके वकील हैं। इस दौरान कई मामले दर्ज हुए जिनको सारस्वत ने निस्तारित भी करवाया। सलमान की जमानत भी करवाई। उनका कहना है कि हम तो वकील हैं, हमारा काम तो केस लड़ना है।

Related posts

आप जिन्हें बता रही है अनपढ़, उन पीएम मोदी की डिग्रियां ये हैं ..!

Rakesh Ranjan

24 जनवरी से 26 जनवरी तक एकरूपता के रंग की रोशनी से रोशन होंगी सरकारी इमारतें

admin

दलित वर्ग (downtrodden class) के विवाह समारोह (marriage ceremony) में व्यवधान (disturbance) पैदा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई (Strict action)

admin