जयपुर। बुधवार से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा सरकार को रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर घेरेगी। सत्र के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था व अन्य मुदृों पर भी घेरा जाएगा। गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में आयोजित हुई।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अधिकतर विधायक शामिल हुए। बैठक में रीट पेपर लीक प्रकरण और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पर हुए हमले पर चर्चा हुई। रीट अनियमितता मामले की सीबीआई जांच, सतीश पूनिया की कार पर पथराव सहित विभिन्न मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा गया था उससे भी तीखी धार इस बार सदन में दिखाई देगी। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों और बलात्कारों की घटना के साथ ही संविदा कर्मियों से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार को घेरा जाएगा। राजेंद्र राठौड़ ने पूनिया पर हुए हमले की घटना की निंदा करते हुए पुरजोर तरीके से इस मामले को उठाने की बात कही।
बैठक में तय किया गया कि प्रतिदिन पार्टी से जुड़े प्रमुख विधायक सुबह बैठक कर यह तय करेंगे कि आज सदन में किस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना है। सभी विधायक इसी पर अपना फोकस करेंगे। साथ ही शून्यकाल में विधायक अपने क्षेत्र और अपनी बात उठाने का पूरा मौका मिले इसको लेकर भी आम सहमति बनी। सत्र के दौरान हर मंगलवार सुबह विधानसभा की ना पक्ष में ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी।