जयपुर

स्मार्ट सिटी की साइकिल दुकान हुई खाली, कब्जा न जाने कब हटेगा, सेंट्रल पार्क में पार्किंग हो रही प्रभावित

लंबे समय से बंद पड़े कियोस्क से अब साइकिलें भी हटाई, खाली पड़े कियोस्क को हटाने की कार्रवाई नहीं

जयपुर। राजधानी में लोगों को साइकिल चालने के लिए प्रोत्साहित करने को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत खोले गए साईकिल कियोस्क लंबे समय से बंद पड़े हैं। लोगों को साईकिल उपलब्ध कराने वाली कंपनी की ओर से अब इन कियोस्क से साइकिलें भी हटाई जा रही है।

शहर के सबसे व्यस्त सेंट्रल पार्क में भी कंपनी की ओर से गेट नंबर दो पर दुपहिया वाहन पार्किंग की जगह पर साइकिल कियोस्क बनाया गया था। कियोस्क बनने के बाद से ही यहां दुपहिया पार्किंग प्रभावित हो रही थी। करीब छह महीने से भी अधिक समय से इस कियोस्क पर ताले पड़े हैं और अब तो साइकिल उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने यहां से साइकिलें भी हटा ली है।

कियोस्क का उपयोग नहीं होने के बावजूद अभी तक स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने इस कियोस्क को नहीं हटाया है। यदि यह कियोस्क यहां से हटाया जाता है, तो पार्क में सुबह शाम आने वाले हजारों लोगों को वाहन पार्किंग में सुविधा मिलेगी, क्योंकि इस कियोस्क ने लंबी—चौड़ी पार्किंग की जगह को रोक रखा है।

Related posts

यूक्रेन से वापस लौटने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि का पुनर्भरण करेगी गहलोत सरकार

admin

विधिक माप विज्ञान टीम का निरीक्षण, बिना पंजीयन डिब्बाबंद वस्तुओं का व्यापार करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई, 48 असत्यापित इलैक्ट्रिक कांटे जप्त

admin

नाहरगढ़ सेंचुरी (Nahar Gadh sanctuary) में वन अधिकारियों (Forest Officers) की मिलीभगत से नया रास्ता (New Route) बनाने का प्रयास, जेसीबी चलाई

admin