जयपुर

29,009 करोड़ रुपए लागत की 11 NH परियोजनाओं के ऊर्जा विभाग में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए निगरानी समिति का गठन होगा

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) परियोजनाओं के ऊर्जा विभाग में लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए एक निगरानी समिति का गठन होगा। बुधवार को विद्युत भवन में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव और ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार की एक संयुक्त समीक्षा बैठक में इस समिति के गठन का निर्णय लिया गया।

यादव ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के माध्यम से प्रदेश में चल रही एनएच परियोजनाओं के ऊर्जा विभाग में लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जा सके, इसके लिए निगरानी समिति का गठन किया जा रहा है। प्रदेश से गुजरने वाले दिल्ली-मुम्बई एवं अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे कॉरिडोर सहित सभी एनएच परियोजनाओं के लम्बित मुद्दों का समय पर निस्तारण किया जाए।

यादव ने कहा कि अमृतसर-जामनगर तथा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे कॉरिडोर प्रदेश से कुल एक हजार 11 किलोमीटर लम्बाई में गुजरने वाली राष्ट्रीय महत्व की दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं। पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, ऊर्जा विभाग तथा वन एवं पर्यावरण विभाग आपसी समन्वय और शीघ्रता से कार्य कर इन्हें समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पीपीपी परियोजना के अंतर्गत जोधपुर-सोजत सेक्शन, कनवास-खानपुरा राज्य परियोजना, कवई बाइपास, छीपाबड़ौद बाइपास, अकलेरा बाइपास, नागौर बाइपास तथा एनएच-113 के जुड़े विभिन्न प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। यादव और कुमार ने लगभग 29 हजार 9 करोड़ रुपए लागत की कुल 11 परियोजनाओं के लम्बित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की तथा विभिन्न लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया।

Related posts

कोरोना वॉरियर (Corona warier) की मृत्यु का मुआवजा दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, सीएमएचओ जयपुर (प्रथम) का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Red handed arrested)

admin

कांग्रेस बनाएगी 50 लाख डिजिटल सदस्य, सदस्यता के लिए विधायकों के चिंतन शिविर में होगा मंथन

admin

आरक्षण आंदोलन को लेकर दो गुटों में बंटे गुर्जर, एक संतुष्ट तो दूसरा सड़क और पटरी पर

admin