जयपुर

4 दिसंबर को होगी राहुल गांधी की राजस्थान में एंट्री, मुख्यमंत्री गहलोत तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे

जयपुर। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में एंट्री कर लेगी। राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राहुल गांधी उज्जैन से निकल चुके हैं और आगर मालवा क्षेत्र में रहेंगे। यहां से वे चवली नदी को पार कर राजस्थान के झालावाड़ जिले और झालरापाटन विधानसभा से राजस्थान में प्रवेश करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में वे सबसे लंबा सफर पैदल तय करेंगे।

राहुल गांधी यहां 15 से 18 दिनों में 521 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे 7 जिलों झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टोंक, दौसा और अलवर की 18 विधानसभाओं से गुजरेंगे। यात्रा के दौरान टोंक जिले में सिर्फ 5-6 किलोमीटर का हिस्सा कवर होगा।

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री शांति धारीवाल, परसादी लाल मीणा, रामलाल जाट, विधायक रफीक खान के साथ कोटा में #BharatJodoYatra के रात्रि विश्राम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। गहलोत गुजरात में विधानसभा चुनावों के बिजी शेड्यूल के बीच तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे, ताकि यात्रा के दौरान कोई परेशानी सामने न आ पाए।

गहलोत ने झालावाड़ के काली तलाई पहुंचकर यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में काली तलाई से शुरू होगी। यहां के स्थानीय नागरिकों में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस दौरान गहलोत ने यहां मौजूद छात्राओं एवं स्थानीय लोगों से वार्ता की। यहां स्थानीय लोगों ने गहलोत को राज्य सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभों पर खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों और यात्रा की तैयारियों के लिए बनाई गई कमेटी के लोगों को दिशा—निर्देश दिए।

Related posts

समाज में जागरूकता (awareness) पैदा करने का सशक्त माध्यम (powerful medium) है मीडिया (Media)-शर्मा

admin

इस साल धनतेरस की तिथि, पूजा और खरीदारी के मुहूर्त के साथ-साथ जानिए धनतेरस का महत्त्व..

Clearnews

40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (40th IITF) में 24 नवम्बर को मनाया (celebrated) जाएगा राजस्थान दिवस (Rajasthan Day)

admin