कोलंबोखेल

एशिया कप: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से धोया..!

भारत ने दो दिनों तक चले एशिया कप के सुपर फ़ोर में अपने पहले मुक़ाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से पछाड़ कर एशिया कप के लिए अपनी दावेदारी का डंका बजा दिया है। भारत ने पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। बारिश के बाद दोबारा शुरू हुए मैच में 357 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना पाई। कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने सोमवार को शानदार शतक जड़ा। इसी मैच में उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे किए और सचिन तेंदुलकर के ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। शानदार शतक के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के दौरान, भारतीय टीम ने बैटिंग में मजबूत प्रदर्शन किया और 50 ओवरों में 356/2 रनों का स्कोर खड़ा किया। पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 122 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने 111 रनों का योगदान दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की गेंदबाजी के प्रति आक्रामक रुख अपनाया और टीम को मजबूत पोजीशन में लेकर गए।
इसके बाद, भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल किया और पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 128 रनों पर ही आउट कर दिया। हालाँकि, आखिरी दो खिलाड़ियों ने चोटों के कारण मेन इन ग्रीन के लिए बल्लेबाजी नहीं की। भारत की ओर से स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 8 ओवर की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 25 रन खर्च किए। जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
इस जीत के बाद भारत ने एशिया कप 2023 में अपना सिलसिला जारी रखा है और सुपर-4 चरण में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस मैच से पहले भारत ने ग्रुप स्टेज में नेपाल (IND vs NEP) को हराया था और अब पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम कर लिया है।
बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर 4 का मैच कोलम्बो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा था । बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और गीली आउटफील्ड के कारण मैच के लिए आज यानि सोमवार का रिज़र्व डे रखा गया।लेकिन एक बार फिर बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा था लेकिन फिर से शुरू हो गया । वापिस शुरू होने तक पाकिस्तान के 2 विकेट 44 रन पर गिर गए थे। भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट दिया ।
बुमराह और हार्दिक ने लिये एक-एक विकेट
बारिश के कारण एक बार फिर मैच को रोकना पड़ा है। इस समय तक पाकिस्तान के 2 विकेट 44 रन पर गिर गए। क्रीज पर फखर जमां और मोहम्मद रिजवान मौजूद थे और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह और हार्दिक ने एक-एक विकेट लेने में सफल हो गए।
बता दें कि पाकिस्तान को पहला धक्का बुमराह ने इमाम-उल हक को आउट करके दिया तो वहीं बाबर आजम को हार्दिक ने बोल्ड करके पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया था। पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य है। इससे पहले बारिश से बाधित हुए मैच में रिजर्व डे के दिन खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे।
कोहली और केएल राहुल का शानदार शतक
भारत की ओर से कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली, दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कोहली 122 रन और केएल राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले रोहित ने 56 रन और गिल ने 58 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।
बता दें कि कल भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेमदासा में सुपर 4 का मैच बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था। जिसके कारण मैच को रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था।
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग XI): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

Related posts

गांगुली ने वैभव व शर्मा को लिखी चिट्ठी

admin

रोहित सहित भारत के 5 खिलाड़ियों ने किया बायो बबल का उल्लंघन‌, हो सकता है टीम को भारी नुकसान

admin

राजस्थानः 5 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित होंगे शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल..सीएस ने तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिये

Clearnews