कूटनीतिप्योंगयोंग

पुतिन से मिलेंगे किम जोंग उन ! रूस के लिए रवाना हुई बुलेटप्रूफ ट्रेन, क्या अंदर बैठा है उत्तर कोरिया का तानाशाह?

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन रूस में राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे। अभी तक किम जोंग की यात्रा से जुड़ी अटकलें लग रही थीं। लेकिन अब रूस और उत्तर कोरिया दोनों ने ही इसकी पुष्टि कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बुलेटप्रूफ ट्रेन रूस के लिए रवाना हुई है। लेकिन इसमें किम के मौजूद होने की पुष्टि नहीं हुई।
उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। रूस और उत्तर कोरिया ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ की वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि किम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर यात्रा करेंगे और यह यात्रा ‘आगामी दिनों में’ होगी। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया एजेंसी केसीएनए ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। इसमें कहा गया है कि किम जोंग उन पुतिन से मुलाकात करेंगे।
सीमा पर देखी गई ट्रेन
मीडिया ने उत्तर कोरिया-रूस सीमा के पास एक स्टेशन पर पीली पट्टी वाली हरे रंग की ट्रेन देखी, जो किम जोंग उन की पिछली विदेश यात्राओं के दौरान इस्तेमाल की गई ट्रेन जैसी थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किम ट्रेन में थे या नहीं। इससे पहले दक्षिण कोरिया की मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि उत्तर कोरिया से एक ट्रेन संभवतः उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग को लेकर रूस रवाना हुई है, जहां वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं।
आज हो सकती है मुलाकात?
समाचार पत्र ‘चोसुन इल्बो’ ने दक्षिण कोरियाई सरकार के अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ट्रेन संभवतः रविवार शाम उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से रवाना हुई और मंगलवार तक किम-पुतिन के बीच बैठक संभव है। ‘योनहैप’ समाचार एजेंसी और कुछ अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इसी तरह की खबरें प्रकाशित की हैं। जापान की ‘क्योदो’ समाचार एजेंसी ने रूसी अधिकारियों का हवाला देते हुए खबर दी है कि किम संभवतः निजी ट्रेन से रूस जा रहे हैं।
2019 में पहली बार मिले थे पुतिन
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा ने इस जानकारी की तत्काल पुष्टि नहीं की है। अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते खुफिया जानकारी जारी की थी कि उत्तर कोरिया और रूस अपने नेताओं के बीच एक बैठक की व्यवस्था कर रहे हैं, जो इस महीने हो सकती है। रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, बैठक का संभावित स्थान पूर्वी रूस में स्थित शहर व्लादिवोस्तोक है, जहां पुतिन बुधवार तक चलने वाले एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोमवार को पहुंचे हैं। साल 2019 में पुतिन ने इसी स्थान पर किम से पहली बार मुलाकात की थी।

Related posts

भारत की बड़ी कामयाबी: कतर में नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को नहीं होगी फांसी

Clearnews

हाथ मिलाया, मुस्कराए, फिर कह दिया तानाशाह…! बाइडेन-जिनपिंग की मुलाकात नए कोल्ड वार की शुरुआत?

Clearnews

इजरायल-हमास जंग के बीच मिले भारत के एनएसए अजीत डोभाल और बेंजामिन नेतन्याहू

Clearnews