जयपुरराजनीति

माकपा विधायक पूनिया एक साल के लिए पार्टी से निलंबित


जयपुर। राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर मतदान करने के कारण माकपा ने अपने विधायक बलवान पूनिया को एक वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पूनिया को सात दिनों में अपना जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। माकपा के प्रदेश में दो विधायक हैं।


कामरेड बलवान पूनिया के मामले में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की बैठक सोमवार को जयपुर के मजदूर भवन में आयोजित की गई। पार्टी के राज्य सचिव अमराराम ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी के निर्णय के विरुद्ध बलवान पूनिया ने मतदान किया है। इसके लिए उन्हें 1 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया और नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा गया है।
कहा जा रहा है कि पार्टी की ओर से विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान नहीं करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन पूनिया ने निर्देशों के खिलाफ जाकर मतदान किया।

Related posts

राजस्थान के 8 करोड़ लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना हमारा ध्येयः सीएम भजनलाल शर्मा

Clearnews

अब राजस्थान आवासन मण्डल के आवास होंगे रेडी-टू-शिफ्ट

admin

राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव

admin