खेलजयपुर

गहलोत फिर आरएसओए के अध्यक्ष बने

सारस्वत महासचिव और डूंडलोद बने सचिव

अरुण कुमार सारस्वत

जयपुर । राजस्थान स्टेट ओलंपिक संघ (आरएसओए) पर फिर से अंतरराष्ट्रीय कबडडी संघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत का राज बरकरार रहा। वे फिर से आरएसओए के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। हॉकी राजस्थान के सचिव अरुण कुमार सारस्वत और राजस्थान घुड़सवारी संघ के सचिव रघुवेन्द्र सिंह डूंडलोद क्रमश: महासचिव व सचिव पद पर निर्विरोध से निर्वाचित हुए। नई कार्यकारिणी वर्ष 2020-2024 के लिए होगी। राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के आम सभा की बैठक 19 जुलाई को रखी गई है। 27 पदों पर एक-एक नामांकन प्राप्त हुए इसलिए निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए।


राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के चुनावों के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी बाबूलाल गुप्ता-सेवानिवृत्त आर.ए.एस. ने बताया कि उनके द्बारा बनाए गए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 6 जुलाई थी और नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा 7 जुलाई को थी। नामांकन पत्रों की जांच के तुरंत बाद पात्र उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन, राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के कार्यालय में हुआ।


उन्होनें बताया कि प्रत्येक पद के विरुद्ध केवल एक नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुआ उपाध्यक्ष का एक पद शेष है, इस एक पद के लिए किसी का भी नामांकन प्राप्त नहीं होने के कारण परिणाम घोषित करने में एक अतिरिक्त दिन लगा।


Related posts

महंत नरेश पुरी गोस्वामी (Mahant Naresh Puri Goswami) मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) के प्रधान महंत (Pradhan Mahant) की गद्दी के पद पर आसीन किये गये

admin

बजट की तुलना काली दुल्हन से करने के मामले में विधानसभा में हंगामा, अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए की स्थगित, सदन में चर्चा की मांग ठुकराई

admin

‘अब अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा’

admin