जयपुर

नवंबर में होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

जयपुर। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को जिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार था, वह परीक्षा अब नवंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी।

परीक्षा प्रथम सप्ताह में 6, 7 और 8 तारीख को हो सकती है। राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों में कांस्टेबल के 5 हजार 438 पदों पर भर्ती के लिए करीब साढ़े 17 लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के आयोजन के दौरान सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएंगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। विस्तृत जानकारी राजस्थान पुलिस की अधीकृत वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Related posts

11 वर्षों के बाद जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 यात्रियों के लिए पुनः शुरू, उद्घाटन करते हुए सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विमानन क्षेत्र को कर रही सुदृढ़

Clearnews

वैक्सीनेशन में भी राजस्थान बना सिरमौर, 31.51 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

admin

शेरों (Lions) के प्राकृतिक आवास ( Natural Habitat) बचाने की जरूरत

admin