जयपुरजैसलमेर

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में की जन सुनवाई

जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि लोक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए  हर स्तर पर व्यापक प्रयासों के साथ ही बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं के लिए बेहतर प्रबन्धन किया जा रहा है। 

जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जैसलमेर में जन सुनवाई करते हुए यह बात कही। जन सुनवाई में सामने आई समस्याओं के बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारियाेंं से फोन पर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और कहा कि इन समस्याओं का शीघ्र यथोचित समाधान कर प्रभाविताें को राहत का अहसास कराएं।

उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा इनके बारे में तसल्ली से जानकारी ली और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।  

Related posts

1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता भी कर सकेंगे आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान, 23 जून तक बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन

Clearnews

पुरातत्व विभाग राजस्थान में पोपाबाई का राजः काम में नियमों की टांग न अड़े, इसलिए कर रहे तकनीकी अधिकारियों को दरकिनार

admin

5 दिवसीय महापर्व का दूसरा दिन रूप चतुर्दशी (Roop Chaturdashi) या नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), यम(Yama)से प्रार्थना करें कि परिवार किसी में अकाल (premature death) मौत ना हो

admin