खेल

दिल्ली पोलो सत्र का आयोजन कल से

जयपुर। कोरोना महामारी के बीच भारत में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार से पोलो सत्र शुरू हो रहा है। इंडियन पोलो एसोसिएशन द्बारा 14 अक्टूबर से 29 नवबंर तक पोलो सत्र का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टूर्नामेंट सम्पन्न होगा।
जयपुर पोलो मैदान पर सभी मैच खेले जाएँगे । डेढ महीने तक आयोजित होने वाले इस पोलो सत्र में सात टूर्नामेंट खेले जाएगे। आईपीए के अनुसार सत्र में भारत सहित विदेश के नामी पोलो खिलाड़ी खेलेंगे । सत्र का समापन 29 को होगा इसमें जयपुर के पूर्व महाराजा पदमनाभ सिंह भी रजनीगंधा टीम की ओर से खेल रहे है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से अभी तक कोई भी खेल गतिविधि देश में आयोजित नहीं की गई है। यहाँ तक की दुनिया की सबसे पापुलर क्रिकेट लीग भी सऊदी अरब में आयोजित की जा रही है। जयपुर में लोकल प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण यहाँ सितंबर पोलो सत्र का आयोजन नहीं किया जा सका। लेकिन अभ्यास मैच जरूर खेले गए।

Related posts

एशियाड में भारत को मिला पांचवां गोल्ड: घुड़सवारी में अनुष अगरवल्ला ने दिलाया ब्रॉन्ज, टेनिस में दो मेडल पक्के… अब तक 25 मेडल

Clearnews

अमृतसर के भावेश महाजन ने जीता ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट

admin

आर्मी कमांडर कप पोलो टूर्नामेंटः खेल मंत्री Ashok Chandana(अशोक चांदना) के आक्रामक खेल से अचीवर्स ऑन ने केवलरी ब्लैक को 15-2 से रौंदा

admin