खेलमुम्बई

सबसे कम उम्र में काम्या कार्तिकेयन सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट पर पहुंचीं..!

माउंट एवरेस्ट तो बहुतों ने फतेह किया है लेकिन मुंबई की काम्या कार्तिकेयन का एवरेस्ट पर विजय पाना कुछ खास और गौरवान्वित करने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट पर विजय पाने वाली वो सबसे कम उम्र की महिला हैं। क्लीयर न्यूज की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना।
काम्या कार्तिकेयन मुंबई की रहने वाली हैं और माउंट एवरेस्ट विजय हासिल करने की उपलब्धि 16 साल की उम्र में हासिल की है। वे भारतीय नौसेना अधिकारी एस. कार्तिकेयन की बेटी हैं और मुंबई के नेवी चिल्ड्रन स्कूल में बारहवीं की छात्रा हैं।
पिता -पुत्री की इस जोड़ी ने 20 मई 2024 को नेपाल की ओर से माउंट एवरेस्ट (8849 मीटर) की चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी की। उल्लेखनीय है कि काम्या ने सात महाद्वीपों में से छह सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करने में सफलता पाई है। उनका लक्ष्य इस साल दिसंबर में अंटार्कटिका के माउंट विंसन मैसिफ पर चढ़ना है ताकि वे दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटियों को फतेह करने की चुनौती पूरा करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन सकें।

Related posts

रामबाग गोल्फ क्लब के कार्यों को विकेंद्रीकृत करेंगेः कैप्टन गुप्ता

admin

राजस्थान क्रिकेट संघ कार्यकारिणी की बैठक, आरसीए स्टेडियम पर होगी चर्चा

admin

हार्दिक पंड्या ने छक्का मार ऑस्ट्रेलिया पर दिलाई टी-20 मैच व सीरीज में जीत

admin