जयपुर

राजस्थान से संक्षिप्त क्लीयर न्यूज: अटक गया पुलिस की वर्दी में बदलाव, 04 वॉटर कैनन मशीनें खरीदेगा जयपुर पुलिस मुख्यालय

जयपुर। राजस्थान में पुलिस की वर्दी में बदलाव किया जाना है और पहली बार होने जा रहे इस बदलाव की नई ड्रेस की डिजाइन भी तैयार हो चुकी है लेकिन सरकार के स्तर पर अंतिम मंजूरी नहीं मिल पा रही है। यह फाइल कई महीनों से लंबित चल रही है।

वॉटर कैनन मशीनें खरीदेगा जयपुर पुलिस मुख्यालय

जयपुर। पुलिस मुख्यालय, जयपुर 4 वॉटर कैनन मशीनें खरीदने वाला है। ये वॉटर कैनन प्रदर्शनकारियों को मार्ग से हटाने के लिए काम आती है।  गृह विभाग से इन वॉर कैनन की खरीद को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।

राजस्थान पुलिस में अटक रहीं अनुकंपा नियुक्तियां

जयपुर। राजस्थान पुलिस में 269 अनुकंपा नियुक्तियां लंबित चल रही हैं। एसआई से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक की नियुक्ति अटक रही है। इस मामले में नियुक्ति के लिए पुलिस मुख्यालय ने मंजूरी के लिए फाइल गृह विभाग को भेजी है।

ट्रक व बाइक की टक्कर में दो की मौत

नागौर। मेड़ता सिटी में टालनपुर रोड पर ट्रक व बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। गोटन थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

अनशन पर बैठे कर्मचारी को पुलिस ने हटाया

अजमेर। बुधवार 2 दिसंबर को जेएलएन अस्पताल के बाहर कर्मचारी भर्ती की मांग लेकर अनशन पर बैठे मोहन चौधरी को टैंट सहित पुलिस ने हटा दिया। पुलिस का कहना है कि उसने प्रशासन से अनशन की अनुमति नहीं ली थी।

बारां में बंदरों का आतंक

बारां। जिले में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बुधवार 2 दिसंबर को मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हेमराज सिंह पर बंदरों ने हमला कर दिया। इस हमले में हुए घायल हेमराज को  शाहबाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह में बंदरों के हमले की यह आठवीं घटना है।

भिवाड़ी में अवैध शराब बनाने पर पांच को चार्चशीट

जयपुर। भिवाड़ी शराब फैक्ट्री में अवैध शराब बनाने की शिकायत मिलने पर आबकारी  विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए बहरोड़ के डीईओ उत्पादन सहित 5 को चार्जशीट देकर जवाब मांगा है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त के निर्देशों के बाद की गई है।

प्राध्यापकों की डीपीसी की तैयारी

बीकानेर। प्रधानाध्यापकों की वर्ष 2020-21 की विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की तैयारी चल रही है। इस संदर्भ में सम्बंधित अधिकारियों से हैड मास्टर की पात्रता सूची सहित आवश्यक सूचनाएं मांगी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस मामले में आदेश जारी किए हैं।

केकड़ी में पेंशन को लेकर उपखंड अधिकारी ने चलाया विशेष अभियान

अजमेर। केकड़ी में पेंशन मामलों को जल्द निपटाने की कोशिश जारी है। पंचायत मुख्यालय पर जाकर उपखंड अधिकारी तारामती वैष्णव अब जनसुनवाई के जरिए लोगों की परेशानियां सुन रही हैं और उन्होंने पेंशन से वंचित लोगों को मौके पर ही दस्तावेज तैयार करवाने का विशेष अभियान चला रखा है।  

झुंझुनूं तहसीलदार कपिल उपाध्याय को मिला एसडीएम का चार्ज

झुंझुनूं। एसडीएम इंद्राजसिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद उनका स्थान रिक्त पड़ा था। अब नये आदेशों के अनुसार झुंझुनूं तहसीलदार कपिल उपाध्याय अपने पद से साथ एसडीएम का कामकाज भी देखेंगे।

Related posts

रीको में 238 पदों पर होगी सीधी भर्ती

admin

राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के क्या हैं सियासी (political meaning) मायनेः क्या मिटेगी वसुंधरा-पूनियां गुटों की खींचतान (tussle) , कौन हो सकता है वर्ष 2023 के चुनावों का संभावित मुख्यमंत्री चेहरा (possible chief ministerial face)

admin

राजस्थान के 143 शहरों में 1000 करोड़ के एफएसटीपी लगाए जाएंगे

admin