जयपुरताज़ा समाचार

ज्वैलर्स एसोसिएशन चुनावः रामशरण गुप्ता अध्यक्ष, आलोक सौंखिया उपाध्यक्ष, अशोक माहेश्वरी मानद मंत्री, नीरण लुणावत संयुक्त मंत्री और राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला कोषाध्यक्ष चुने गये

जयपुर। ज्वैलर्स एसोसिएशन, जयपुर के चुनावों में रामशरण गुप्ता अध्यक्ष चुने गए हैं। आज, मंगलवार 2 मार्च को चुनाव अधिकारी एसआर शर्मा ने तीन सदस्यों का सहवरण कर 18 सदस्यीय कार्यसमिति की घोषणा की। एसोसिएशन में आलोक सौंखिया को उपाध्यक्ष, अशोक माहेश्वरी को मानद मंत्री , नीरज लुणावत को संयुक्त मंत्री और राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। कार्यसमिति के 15 सदस्यों के लिए 27 फरवरी को चुनाव आयोजित हुए थे।

इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में अभिषेक सांड, अजय गोधा, डीपी खण्डेलवाल, गोविंद प्रकाश अग्रवाल, महेश खण्डेलवाल, मुकेश विजय, नरेश अगरोया, राजेश जैन, राजेश धामाणी, सुनील बटवाड़ा को चुना गया। इसके अतिरिक्त संजय काला, निर्मल कुमार बरड़िया और विजय केडिया का सहवरण किया गया। निर्वाचन के बाद कार्यकारिणी बैठक में राजेश धामाणी जस शो के संयोजक मनोनीत किए गए।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में दिवाली (Diwali) पर राज्य कर्मियों (State Workers) को दोहरी सौगात (Double Gift)

admin

ऑपरेशन सेफर व्हील्स अभियान (Operation safer wheels campaign) के तहत मनचलों की अब खैर नहीं

admin

लोकसभा आम चुनाव-2024, आओ बूथ चलें अभियान के तहत मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया का रविवार को, समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान

Clearnews