खेलजयपुर

तपुरिया बना जगत सिंह पोलो कप चैंपियन, वी पोलो को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से रौंदा

पद्मनाभ सिंह और कुलदीप सिंह राठौड़ के दो-दो गोलों की बदौलत तपुरिया पोलो ने वी पोलो को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से रौंदकर महाराज जगत सिंह मेमोरियल कप (4-गोल) पोलो टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। शनिवार को जयपुर राइडिंग एण्ड पोलो क्लब मैदान पर आयोजित खिताबी मुकाबले में पद्मनाभ और कुलदीप के अलावा, रणश्य पुरोहित ने विजेता टीम के लिए एक गोल का योगदान दिया। दूसरी ओर, वी पोलो टीम एक गोल ही कर सकी। उसकी ओर से नवीन सिंह ने एकमात्र गोल किया। मुख्य अतिथि इंदु गरचा ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किये।

सुहाना ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक

जयपुर की सुहाना वर्मा ने अंडर-14 तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक

जयपुर की सुहाना वर्मा ने पाली में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर -14 तीरंदाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। अब वह 12वीं एनटीपीसी अंडर -14 तीरंदाजी चैम्पियनशिप, विजयवाड़ा, आंन्ध्र प्रदेश में राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। सुहानी ने कंपाउंड इवेंट में गोल्ड जीता। जयपुर की भावना कंवर और सीकर की यशस्वी ताम्रा ने रजत और कांस्य पदक जीते।

राजस्थान के आयुष और मुकेश तेलंगाना में खेलेगें

राजस्थान के आयुष जाखड़ और मुकेश कस्वा तेलंगाना में आयोजित हो रही 72वीं राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप में 10 किलोमीटर मी मास स्टार्ट इवेंट में खेलने जा रहे हैं। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओपी विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 से 25 साईक्लिस्ट एक साथ भाग लेते हैं और कोई समय सीमा नहीं होती है जबकि शीर्ष तीन साईक्लिस्ट ही जीतते हैं।

चौथा राज्य स्तरीय रग्बी टूर्नामेंट शुरू

जयपुर के खोडा स्थित केप एकेडमी में राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग का उद्घाटन राजस्थान रग्बी संघ के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा के द्बारा किया गया। राज्य स्तरीय इस रग्बी प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग की कुल 21 टीमें भाग ले रही हैं। महिला वर्ग की 8 और पुरुष वर्ग में 13 टीमें भाग ले रही हैं।

राजस्थान के प्रद्युम्न सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में टॉप पर

राजस्थान के प्रद्युम्न सिंह (381 अंक) शनिवार, 27 मार्च तक जयपुर स्थित जगतपुरा शूटिग रेंज में 40वीं नॉर्थ जोन शूटिग चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ पुरूष वर्ग में टॉप पर चल रहे है। हरिओम सॆह, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के हर्षदर सिंह ने 381 और 378 अंक बनाए और वे दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

दस मीटर एयर पिस्टल सब यूथ पुरुष वर्ग में, राजस्थान के हेमराज चौधरी 373 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि हरियाणा के प्रियांश पांडे और उत्तर प्रदेश के युवराज चौधरी 38० और 374 अंकों के साथ शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। राजस्थान की स्वाति चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ महिला वर्ग में 365 अंक बनाए और वे तीसरे स्थान पर चल रही हैं जबकि ख़ुशी तोमर (यूपी) और अदिति तोमर (यूपी) ने 375 और 368 अंक बनाए और वे शीर्ष दो स्थानों पर हैं।

50 मीटर राइफल प्रोन महिला सीनियर वर्ग में, विद्या जैन (राजस्थान) ने 567 अंक बनाए और दूसरे स्थान पर रहीं जबकि मोहित संधू (चंडीगढ़) और जुबेरिया शाह (यूपी) ने 578 और 536 अंक हासिल किए और वे क्रमशः पहले और तीसरे स्थान पर बढ़त बनाए हुए हैं। शनिवार को डबल ट्रैप, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 50 मीटर प्रोन इवेंट शुरू हुआ। एनआर शॉटगन डबल ट्रैप के लिए एक राउंड और स्कीट के दो राउंड दिए गए। रविवार को एनआर डबल ट्रैप में दो और आईएसएसएफ डबल ट्रैप इवेंट पांच राउण्ड मैच खेले जाएंगे।

राज्य जूडो स्थगित

राज्य स्तरीय जूनियर और सीनियर जूडो चैंपियनशिप कोविड -19 दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दी गई है। अब कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद ही टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

जयपुरः अतिरिक्त जिला कलक्टर की मौजूदगी में 1500 करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 15 हजार रोजगार के अवसर होंगे सृजित

Clearnews

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः 6,7 व 8 नवंबर को बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

admin

हज यात्रा स्थगित, पासपोर्ट भिजवाए जाएंगे घरों पर

admin