जयपुरराजनीति

19 जिलों (districts) की 34 ग्राम पंचायत (gram panchayat) के उप चुनाव (by elections) में 72.32 फीसद मतदान

जयपुर। प्रदेश के 19 जिलों (districts) की 34 ग्राम पंचायतों (gram panchayat) में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव (by elections) में 72.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में हुआ जहां 92.88 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कोरोना के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि 22 जिलों की कुल 48 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया, जबकि 6 ग्राम पंचायतों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस तरह शेष 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायतों के 130 उम्मीदवारों का फैसला मतगणना के बाद हो पाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ प्रातः 7.30 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक 19.08 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 38.39 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे प्रतिशत 58.21 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 72.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 72.32 फीसद मतदान दर्ज हुआ।

Related posts

बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट का लोकार्पण, जयपुर को मिली 100 हैक्टेयर वन क्षेत्र की सौगात

Clearnews

दूसरे सेना कमांडर सम्मेलन (2nd Army Commanders Conference ) का आयोजन 25-28 अक्टूबर, 2021 तक नयी दिल्ली (New Delhi) में होगा

admin

छोटू राम ने भरी बड़ी उड़ान, एसीबी ने कतरे पर, 90 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, महापौर ने लिखा था ठेकेदारों के भुगतान पर निगरानी के लिए पत्र, लेकिन एसीबी की निगम की सभी शाखाओं पर निगरानी

admin