जयपुर

पैरालम्पिक (Paralympic) रजत पदक विजेता (Silver medalist) देवेंद्र झाझड़िया का जयपुर (Jaipur) पहुंचने पर जोरदार स्वागत

टोक्यो पैरालम्पिक (Paralympic) खेलों में जेवलिन थ्रो (javelin throw) में रजत पदक विजेता (silver medalist) देवेन्द्र झाझड़िया का शनिवार को जयपुर (Jaipur) पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर झाझड़िया के परिजनों, रिश्तेदारों व अन्य खेल प्रेमियों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि अगर आपमें दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति है तो कोई भी ताकत आपको चैंपियन बनने से रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि सात महीने का प्रशिक्षण मुश्किल रहा। इस दौरान वे कैंपस से बाहर भी नहीं आ पाए।

लॉकडाउन ने प्रशिक्षण को और मुश्किल बना दिया। झाझड़िया राजस्थान के चुरू जिले से हैं। झाझड़िया की जीत पर सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस व बीजेपी के नेताओं ने बधाई दी है।

Related posts

राज्य कर्मचारी बीमा निगम की बैठक में मजदूरों के लिए अहम फैसले, नीमराना में बनेगा 100 बैड का अस्पताल

admin

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) ने किया टेनिस प्रीमियर लीग (TPL) के पोस्टर (Poster)का विमोचन

admin

राजस्थान आवासन मंडल (RHB) बनाएगा जयपुर (Jaipur) और भिवाड़ी (Bhiwadi) में 2558 नए आवास (house)

admin