जयपुर

पैरालम्पिक (Paralympic) रजत पदक विजेता (Silver medalist) देवेंद्र झाझड़िया का जयपुर (Jaipur) पहुंचने पर जोरदार स्वागत

टोक्यो पैरालम्पिक (Paralympic) खेलों में जेवलिन थ्रो (javelin throw) में रजत पदक विजेता (silver medalist) देवेन्द्र झाझड़िया का शनिवार को जयपुर (Jaipur) पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर झाझड़िया के परिजनों, रिश्तेदारों व अन्य खेल प्रेमियों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि अगर आपमें दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति है तो कोई भी ताकत आपको चैंपियन बनने से रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि सात महीने का प्रशिक्षण मुश्किल रहा। इस दौरान वे कैंपस से बाहर भी नहीं आ पाए।

लॉकडाउन ने प्रशिक्षण को और मुश्किल बना दिया। झाझड़िया राजस्थान के चुरू जिले से हैं। झाझड़िया की जीत पर सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस व बीजेपी के नेताओं ने बधाई दी है।

Related posts

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धौलपुर की बेटी के अदम्य साहस का सम्मान, पुलिस उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति को दी मंजूरी

admin

प्रदेश भाजपा में शीर्ष की गुटबाजी का असर कार्यकर्ताओं तक, आक्रोश रैली में नहीं जुट पाई उम्मीद के मुताबिक भीड़

admin

एक रुपए का जुर्माना दो, सार्वजनिक माफी मांगो, नहीं तो कानूनी कार्रवाई

admin