कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

अधिकारियों को बताएंगे संक्रमण से बचाव के उपाय


जयपुर। प्रदेश में चल रहे कोविड 19 विशेष जागरुकता अभियान में सचिवालय में कार्यरत चिकित्सक सचिवालय सेवा के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण देंगे।
शासन सचिवालय के पंजीयक प्रेनारायण सेन ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में बेतहाशा बढ़े संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 23 जून से 30 जून तक सचिवालय के मंत्रालय भवन के प्रथम तल पर सचिवालय चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा सचिवालय सेवा के अधिकारियों को संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण में सचिवालय सेवा के वरिष्ठ शासन उपसचिव, शासन उपसचिव, सहायक शासन सचिव, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव, अनुभागाधिकारी शामिल होंगे।

Related posts

अब ड्रोन से होगी अवैध खनन की निगरानी

admin

4 दशकों की मिलीभगत को छिपाने के लिए एक्शन में आया वन विभाग (forest department), नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh sanctuary) में शुरू करेगा लेपर्ड (leopard) सफारी

admin

मेडिकल ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान शुरू, मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनी है स्पेशल टीम, अनावश्यक बाहर घूमने वाले 1900 लोगों को किया गया संस्थागत क्वारंटीन

admin