जयपुरजैसलमेर

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में की जन सुनवाई

जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि लोक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए  हर स्तर पर व्यापक प्रयासों के साथ ही बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं के लिए बेहतर प्रबन्धन किया जा रहा है। 

जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जैसलमेर में जन सुनवाई करते हुए यह बात कही। जन सुनवाई में सामने आई समस्याओं के बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारियाेंं से फोन पर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और कहा कि इन समस्याओं का शीघ्र यथोचित समाधान कर प्रभाविताें को राहत का अहसास कराएं।

उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा इनके बारे में तसल्ली से जानकारी ली और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।  

Related posts

पुलिस से घिरा (surrounded by police) तो इनामी बदमाश (prize crook) ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या (suicide)

admin

राजस्थान में आईटीआई एवं तकनीकी दक्ष नाॅन-आईटीआई युवाओं के लिए जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगी ‘राज स्किल-2022’ प्रतियोगिता

admin

4 राज्यों में से असम में भाजपा, प.बंगाल में टीएमसी, केरल में एलडीएफ, तमिलनाडु में डीएमके और पुड्डुचेरी में राजग की बन रही है सरकार, प्रतिष्ठित नंदीग्राम से ममता बनर्जी 1736 वोटों से हारीं, प.बंगाल में भाजपा कार्यालयों पर किया गया हमला, की गई आगजनी

admin