जयपुर

प्रदेश में पहुंची कोविड-19 वैक्सीन की सप्लाई

जयपुर। प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए उपयोग में ली जाने वाली कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड वैक्सीन की सप्लाई बुधवार को हवाई मार्ग से जयपुर एवं उदयपुर के वैक्सीन स्टोर तक सुरक्षित पहुंच गई है। प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रथम चरण 16 जनवरी से प्रारंभ कर चिकित्सा क्षेत्र के राजकीय एवं निजी संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्यकार्मिकों को कोविड-19 वायरस प्रतिरक्षक टीके लगाये जाएंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोवैक्सिन निर्माता भारत बायोटेक लिमिटेड की 20,000 डोज और कोविशील्ड वैक्सीन निर्माता सीरम इन्स्ट्टीटयूट ऑफ इंडिया की 4,43,000 डोज व 1,00,500 डोज सहित कुल 5 लाख 63 हजार 500 डोज संख्या में वैक्सीन सप्लाई प्रदेश को प्राप्त हुई है जिन्हें पूरी सुरक्षा एवं तकनीकी मापदंड़ो के अनुसार सुरक्षित संधारित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोजेज सुरक्षित रखने की क्षमता उपलब्ध है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां एवं आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं एवं मुख्यमंत्री के स्तर पर भी वैक्सीनेशन प्रबंधन की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाईडलाईन के अनुसार कोविड ऑनलाईन सॉफ्टवेयर में पंजीकृत लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा।

प्रदेश में 282 की जगह 161 सैशन साइट पर होगा वैक्सीनेशन

भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने वाली कोरोना वैक्सीन अब पूर्व में प्रस्तावित 282 सैशन साइट की बजाय 161 सेंटर्स पर लगाई जाएगी।

चिकित्सा व स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और 16 जनवरी को टीकाकारण का कार्य प्रधानमंत्री द्वारा शुभारम्भ कार्यक्रम के समापन के बाद ही शुरू किया जाएगा। कोविशील्ड की एक वॉयल में 10 डोज है एवं कोवैक्सीन की एक वॉयल में 20 डोज है। सत्र स्थल पर लाभार्थी की संख्या व वैक्सीन वॉयल का पूर्ण उपयोग किया जाएगा।

Related posts

कृतज्ञ राष्ट्र (Grateful Nation) ने सरदार पटेल (Sardar Patel) और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की

admin

मुख्यमंत्री से डेनमार्क के राजदूत की मुलाकात, डेयरी क्षेत्र में स्थापित होगा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस

admin

डेयरी प्रोडेक्ट्स की शुद्धता जांच के लिए 14 जुलाई तक अभियान

admin