दिल्लीपर्यावरण

दिल्ली-नोएडा में तीन दिनों तक प्रदूषण का रेड अलर्ट! आखिर कब मिलेगी जहरीली हवा से राहत, मिल गया जवाब

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई। एक्यूआई 400 के पार रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, दुनिया के टॉप 5 प्रदूषित शहरों में भारत के तीन थे, जिनमें दिल्ली पहले नंबर पर रहा। 170 एक्यूआई के साथ चैथे नंबर पर कोलकाता रहा। मुंबई नंबर पांच पर रहा। 180 एक्यूआई के साथ दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का लाहौर शहर था।
पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर को अगले तीन दिनों तक इस आफत से राहत नहीं मिलने वाली। 5 से 7 नवंबर के बीच प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब से गंभीर की स्थिति में रहेगा। दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी के चेयरमैन अश्विनी कुमार ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को भी पत्र लिखकर एनसीआर राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ मीटिंग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि 3 नवंबर की रात उन्होंने आनंर विहार हॉट स्पॉट का दौरा किया था।
तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं
पिछले तीन दिन से राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोग प्रदूषण की वजह से सांस नहीं ले पा रहे हैं। लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। आंखों में जलन, छीकें और गले में खराश की परेशानी हो रही है। पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक लोगों को इस आफत से राहत नहीं मिलने वाली। अगले करीब तीन दिनों तक प्रदूषण का स्तर गंभीर ही रहने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 5 से 7 नवंबर के बीच प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब से गंभीर की स्थिति में रहेगा।
पंजाब में 6550 जगह जली पराली
नवंबर के शुरुआती चार दिनों में पंजाब में 6550 जगहों पर पराली जलाई गई हैं। हरियाणा में 208 जगहों पर इन चार दिनों में पराली जली है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अभी पराली के मामले कुछ दिन और सामने आ सकते हैं। पिछले साल की तुलना में पराली के मामले कम है। इसके बावजूद दिल्ली में हवाओं की गति कम होने से पराली के धुएं की हिस्सेदारी प्रदूषण में बढ़ गई है।

Related posts

किसान महापंचायत के बैनर तले 6 अप्रैल से नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर सरसों सत्याग्रह

Clearnews

क्रेडिट कार्ड से बिल भरना पड़ेगा महंगा… आज से ही बैंक वसूलेंगे एक्स्ट्रा चार्ज

Clearnews

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की सूची, वैभव गहलोत जालौर और नकुल नाथ को छिंदवाड़ा से टिकट

Clearnews