खेल

दिल्ली पोलो सत्र का आयोजन कल से

जयपुर। कोरोना महामारी के बीच भारत में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार से पोलो सत्र शुरू हो रहा है। इंडियन पोलो एसोसिएशन द्बारा 14 अक्टूबर से 29 नवबंर तक पोलो सत्र का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टूर्नामेंट सम्पन्न होगा।
जयपुर पोलो मैदान पर सभी मैच खेले जाएँगे । डेढ महीने तक आयोजित होने वाले इस पोलो सत्र में सात टूर्नामेंट खेले जाएगे। आईपीए के अनुसार सत्र में भारत सहित विदेश के नामी पोलो खिलाड़ी खेलेंगे । सत्र का समापन 29 को होगा इसमें जयपुर के पूर्व महाराजा पदमनाभ सिंह भी रजनीगंधा टीम की ओर से खेल रहे है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से अभी तक कोई भी खेल गतिविधि देश में आयोजित नहीं की गई है। यहाँ तक की दुनिया की सबसे पापुलर क्रिकेट लीग भी सऊदी अरब में आयोजित की जा रही है। जयपुर में लोकल प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण यहाँ सितंबर पोलो सत्र का आयोजन नहीं किया जा सका। लेकिन अभ्यास मैच जरूर खेले गए।

Related posts

India Vs West Indies 1st Test: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

Clearnews

एशिया कप की मेजबानी छिनने की खबर पर पाकिस्तान ने जताई नाराजगी और साथ ही यूएआई में एशिया कप आयोजन का सुझाव भी दिया

Clearnews

एसएमएस स्टेडियम के टेनिस कोर्ट के पास वाली बाउड्रीवाल ढही

admin