जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को ईकोलॉजिकल जोन (ecological zone) में जेडीए (JDA) की करीब दो बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया। निजी खातेदारी भूमि पर दो फैक्ट्रियों के निर्माण (construction) को ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 में ईकोलॉजिकल जोन में ग्राम पुराना बगराना के पास चमन विहार के सामने जेडीए की करीब 2 बीघा भूमि खसरा नंबर 275 व 277 के कुछ भाग पर अतिक्रमण कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास चल रहे थे। यहां दस्ते ने बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
ईकोलॉजिकल जोन में 250 फीट सुमेल रोड़ पर मेन चौराहे के पास अवैध रूप से दुकानों के लिए डीपीसी लेवल तक रातों-रात निर्माण किया गया था, जिसे ध्वस्त किया गया। चंद्रा नगर-द्वितीय, मोती विहार तथा शिव कॉलोनी बाल्टी फैक्ट्री के सामने, आगरा रोड़ पर 20 मकानों के आगे बने 12 चबूतरे, लोहे की रेलिंग, जालियां व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।
उन्होंने बताया कि जोन-14 के सांगानेर में ग्राम ग्वार ब्राह्माणान में करीब 1000 वर्गगज कृषि भूमि पर दो फैक्ट्रियों के लिए डीसीपी लेवल तक किए गए निर्माण, बाउंड्रीवाल, पिलर को ध्वस्त किया गया। जोन-9 के जगतपुरा में स्थित मनोहरपुरा कच्ची बस्ती नाले के पास एक हजार वर्गगज सरकारी भूमि पर दीवारें, तारबंदी को हटाया गया। जोन-11 के बगरूकलां स्थित ग्राम झाग रोड पर करीब 500 वर्गगज सरकारी भूमि पर बनाए गए कमरे व दुकानों को ध्वस्त किया गया।