खेलजयपुर

फुटबॉल कोच सुदर्शन शर्मा का निधन

जयपुर। चौगान स्टेडियम पर हंसता व मुस्कराता चेहरा बुधवार को हमेशा के लिए गुम हो गया। लगभग चार दशकों तक जयपुर में युवा खिलाड़ियों को फुटबाल के गुर सिखाने वाले सुदर्शन शर्मा का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से लकवे की बीमारी से ग्रसित थे।

विजय फुटबाल क्लब के सचिव व जिला फुटबॉल संघ के भूतपूर्व सचिव अब्दुल जब्बार ने बताया कि शर्मा ने चौगान स्टेडियम एवं सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लगभग 40 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी। वे जिला फुटबॉल संघ के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे। साथ ही ये यूनियन फुटबाल क्लब के संस्थापकों में भी शुमार थे ।

इनके द्बारा प्रशिक्षित सैंकड़ों फुटबॉल खिलाड़ी आज कई सरकारी विभागों में नौकरियाँ कर रहे हैं। खेल परिषद के फुटबॉल कोच श्रीवंत सिन्हा, जिला फुटबॉल संघ के भूतपूर्व सचिव अब्दुल जब्बार, अरुण बोहरा, बिहारीलाल, सुरेश गुर्जर, रवि पूनिया, भानु कनोजिया और समस्त फुटबॉल खिलाडियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts

स्वयं को किसान नेता (farmer leader ) कहने वाले योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने राजस्थान सरकार (Raj govt) को बताया घोटालेबाज, बाजरे (millet) की खरीद में 3200 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

admin

जेसीटीएसएल का एमडी 4 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

admin

आधुनिक भारत के निर्माण में ब्राह्मण समाज की अग्रणी भूमिका-मिश्र

admin