खेलजयपुर

फुटबॉल कोच सुदर्शन शर्मा का निधन

जयपुर। चौगान स्टेडियम पर हंसता व मुस्कराता चेहरा बुधवार को हमेशा के लिए गुम हो गया। लगभग चार दशकों तक जयपुर में युवा खिलाड़ियों को फुटबाल के गुर सिखाने वाले सुदर्शन शर्मा का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से लकवे की बीमारी से ग्रसित थे।

विजय फुटबाल क्लब के सचिव व जिला फुटबॉल संघ के भूतपूर्व सचिव अब्दुल जब्बार ने बताया कि शर्मा ने चौगान स्टेडियम एवं सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लगभग 40 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी। वे जिला फुटबॉल संघ के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे। साथ ही ये यूनियन फुटबाल क्लब के संस्थापकों में भी शुमार थे ।

इनके द्बारा प्रशिक्षित सैंकड़ों फुटबॉल खिलाड़ी आज कई सरकारी विभागों में नौकरियाँ कर रहे हैं। खेल परिषद के फुटबॉल कोच श्रीवंत सिन्हा, जिला फुटबॉल संघ के भूतपूर्व सचिव अब्दुल जब्बार, अरुण बोहरा, बिहारीलाल, सुरेश गुर्जर, रवि पूनिया, भानु कनोजिया और समस्त फुटबॉल खिलाडियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts

राजस्थान चुनाव: 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

Clearnews

प्रदेश के पहले अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी इरफ़ान अली गौड़ का निधन

admin

कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने किया बच्चों की ऑनलाइन थिएटर वर्कशॉप (online theater workshop) का उद्घाटन

admin