खेलजयपुर

फुटबॉल कोच सुदर्शन शर्मा का निधन

जयपुर। चौगान स्टेडियम पर हंसता व मुस्कराता चेहरा बुधवार को हमेशा के लिए गुम हो गया। लगभग चार दशकों तक जयपुर में युवा खिलाड़ियों को फुटबाल के गुर सिखाने वाले सुदर्शन शर्मा का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से लकवे की बीमारी से ग्रसित थे।

विजय फुटबाल क्लब के सचिव व जिला फुटबॉल संघ के भूतपूर्व सचिव अब्दुल जब्बार ने बताया कि शर्मा ने चौगान स्टेडियम एवं सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लगभग 40 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी। वे जिला फुटबॉल संघ के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे। साथ ही ये यूनियन फुटबाल क्लब के संस्थापकों में भी शुमार थे ।

इनके द्बारा प्रशिक्षित सैंकड़ों फुटबॉल खिलाड़ी आज कई सरकारी विभागों में नौकरियाँ कर रहे हैं। खेल परिषद के फुटबॉल कोच श्रीवंत सिन्हा, जिला फुटबॉल संघ के भूतपूर्व सचिव अब्दुल जब्बार, अरुण बोहरा, बिहारीलाल, सुरेश गुर्जर, रवि पूनिया, भानु कनोजिया और समस्त फुटबॉल खिलाडियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts

जोधपुर के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह ने माउंट लोबुचे पीक पर 6119 मीटर की सफल चढ़ाई कर फहराया तिरंगा

Clearnews

जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने वापस मांगा पुराना विधानसभा भवन: हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई, अब फैसले का इंतजार

Clearnews

अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं (Renewable Energy Projects) को दी जाये प्राथमिकता : गहलोत

admin