क्राइम न्यूज़जयपुर

पुलिस ने गंजा किया बलात्कार कर हमला करने वालों को और सार्वजनिक रूप से घुमाया..!

जयपुर में राजस्थान की राजधानी में हुई रेप की घटना के बाद पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गंजा कर बाजार में घुमाया। जिले के प्रागपुरा थाने के सामने एक दुष्कर्म पीड़ित युवती पर तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। इस घटना में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की परेड निकाली।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले दिनों हुई रेप की घटना के बाद पुलिस की ओर से इस मामले की कार्रवाई लगातार जारी है। यहां दुष्कर्म पीड़िता पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गंजा करके बाजार में घुमाया। 2 दिन पहले कोटपूतली बहरोड़ जिले के प्रागपुरा थाने के सामने एक दुष्कर्म पीड़ित युवती पर तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। इन आरोपियों में राजेंद्र यादव, महिपाल और राहुल गुर्जर शामिल थे। पुलिस ने हमलावर महिपाल और राहुल गुर्जर को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।
> नंगे पांव सरेराह घुमाया
तीसरा आरोपी राजेंद्र यादव इस घटना में मुख्य आरोपी है जिसने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी का प्रयास किया था। उसके दोनों पैर कट चुके हैं और वह जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है। जो दो हमलावर महिपाल और राहुल गुर्जर पुलिस रिमांड पर है। इन दोनों बदमाशों को कोटपुतली डिप्टी एसपी रोहित सांखला और उनकी टीम ने बाजार में गंजा कर घुमाया। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को फटे हुए कपड़े पहने थे। साथ ही उन्हें लोगों के बीच नंगे पांव घुमाया।
अपराधियों का खौफ जनता में कम हो इसलिए ऐसा किया
राजस्थान में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस लगातार क्राइम कंट्रोल में लगी है। लोगों में अपराधियों का खौफ कम हो, इसके लिए कई बार पुलिस आरोपियों का जूलूस आम रास्तों से निकालती है। मंगलवार को रेप पीड़िता पर हमला करने वाले आरोपियों भी पुलिस ने इसी तरह परेड निकाली गई।

Related posts

राज्यपाल कलराज मिश्न (Governor Kalraj Misra) ने किया झण्डारोहण (Flag Hoisting), प्रदेशभर (across the state) में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)

admin

19 जिलों (districts) की 34 ग्राम पंचायत (gram panchayat) के उप चुनाव (by elections) में 72.32 फीसद मतदान

admin

विश्व विख्यात मरु महोत्सव का परमाणु नगरी पोकरण से हुआ आगाज, 4 दिन तक जैसलमेर जिले में रहेगी महोत्सव के रंगारंग आयोजनों की धूम

admin