जयपुरताज़ा समाचार

जयपुर (Jaipur) के बजाज नगर थाने (Bajaj Nagar Police Station) के कांस्टेबल (Constable) की हत्या (Murder) में फरार चल रहा मुख्य आरोपित (Main accused) भतीजा गिरफ्तार

जयपुर के बजाज नगर थाने में कार्यरत कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या के मामले में थाना मानपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने मुख्य अभियुक्त मृतक कांस्टेबल के भतीजे रविन्द्र गुर्जर उर्फ कालू पुत्र रिषपाल सिंह (27) निवासी पांचोली थाना मानपुर को जयपुर के पोलो सर्किल से मंगलवार, 3 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले दौसा पुलिस प्रदीप कुमार मीणा, भूपेंद्र मीना व अशोक मीना को गिरफ्तार कर चुकी है।

 दौसा एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि गांव पांचोली निवासी व जयपुर के बजाज नगर थाने में कार्यरत कांस्टेबल संजय गुर्जर 22 जुलाई को देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-21 स्थित पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान रात 9 बजे एक जीप में आये कालू उर्फ रविन्द्र गुर्जर ने पहले तो कांस्टेबल की बाईक को टक्कर मार गिराया, उसके बाद लोहे के पाइपों से मारपीट कर फरार हो गए थे। इसके बाद कांस्टेबल संजय गुर्जर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक कांस्टेबल के 21 वर्षीय बेटे शीर्षक गुर्जर की रिपोर्ट पर 23 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरू गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए आईजी हवा सिंह घुमरिया व एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन व सीओ मानपुर सन्त राम मीना के सुपर विजन तथा थानाधिकारी मानपुर राज कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर व साईबर सैल से एक विशेष टीम गठित की गई थी। मंगलवार को थानाधिकारी राज कुमार मय टीम ने जयपुर के पोलो सर्किल से चाचा की हत्या कर फरार चल रहे मुख्य आरोपित भतीजे रविन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी बेनीवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र गुर्जर आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी जयपुर के प्रताप नगर व दौसा के मानपुर व बांदीकुई थाने में कुल 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Related posts

जयपुर में सास (mother in law) की हत्या करने वाली बहू (daughter in law) गिरफ्तार

admin

राजस्थानः मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का एलान, नहीं होगा जयपुर का बंटवारा

Clearnews

मुख्यमंत्री (CM) गहलोत (Gehlot) ने सड़क कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया, कहा जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के प्रस्ताव भेजें, विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखेगी सरकार

admin