खेलजोधपुर

मारवाड़ युवा महोत्सव में विजेता रहने वाले प्रतिभावान युवाओं को भारत भ्रमण का मिलेगा अवसर

जोधपुर में आयोजित दो दिवसीय मारवाड़ युवा महोत्सव के विजेताओं को भारत भ्रमण का अवसर मिलेगा। इस आशय की जानकारी राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने दी। मारवाड़ युवा महोत्सव में जोधपुर सहित जैसलमेर ,बाड़मेर ,सिरोही ,पाली एवं जालौर के 11 हज़ार से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं ने 30 से अधिक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। आज डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा थे।
लाम्बा ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार युवा प्रतिभाओं को स्वयं के परखने का अवसर देने और प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेशभर में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक शेखावटी एवं नाथद्वारा में युवा महोत्सव का आयोजन हुआ है, युवा महोत्सव के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की विलुप्त होती कलाओं का संरक्षण करना तथा युवाओं का सर्वागींण विकास करना है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं के सर्वागींण विकास के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि से युवा कल्याण कोष का गठन किया है। इसी प्रकार अनुप्रीति कोचिंग योजना के तहत निम्न आय वर्ग के 30 हजार विर्द्याथियों को निःशुल्क कोचिंग मिलेगी। हर जिले में युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है।
लाम्बा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 से 29 वर्ष के बच्चों के सर्वागींण विकास और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए 75 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। जिसके तहत 10 हजार बच्चों को देश भ्रमण करवाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरु की भारत एक खोज पुस्तक का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत भ्रमण के माध्यम से देश प्रेम की भावना के विकसित करने की आवशयकता जताई ।
इस मौके पर संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इसी के तहत 15 से 29 वर्ष के प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी संभागियों को महोत्सव में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल एवं उत्कृष्ट भविष्य की कामना की।

Related posts

भारत को हराकर चेपॉक पर हुआ अंग्रेजों का दबदबा

admin

राजस्थान ट्रेक साइक्लिंगः बीकानेर 1st और जयपुर टीम 2nd स्थान पर

admin

भर्ती होंगे 195 ईसीजी टेक्नीशियन

admin