जयपुर

लाठर ने किया राजस्थान के डीजीपी का पदभार ग्रहण

जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मोहन लाल लाठर ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें डीजीपी के पद पर नियुक्त किए जाने और वेतन श्रृंखला में पदोन्नति के आदेश मंगलवार को ही जारी हुए थे। उन्होंने आज बुधवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और सलामी गारद का निरीक्षण किया।

वेतन श्रृंखला में पदोन्नति

लाठर अब तक राजस्थान में पुलिस की अपराध शाखा के महानिदेशक पद पर कार्यरत थे। उन्हें डीजीपी नियुक्त किये जाने के साथ ही 2.25 लाख रुपए की वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है। वे डीजीपी के पद पर दो वर्ष तक रहेंगे।

Related posts

‘दारू’ के लिए वन विभाग (forest Department) और पर्यटन (tourism) महकमों के बीच होगी ‘दे-दनादन’

admin

कौन बनेगा अधिकारियों का दलाल?

admin

आयुक्त (commissioner) से मारपीट मामले में महापौर (mayor) सौम्या गुर्जर निलंबित (suspended), पार्षद ( councilor) पारस जैन, शंकर शर्मा और अजय चौहान भी निलंबित

admin