जयपुर

लाठर ने किया राजस्थान के डीजीपी का पदभार ग्रहण

जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मोहन लाल लाठर ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें डीजीपी के पद पर नियुक्त किए जाने और वेतन श्रृंखला में पदोन्नति के आदेश मंगलवार को ही जारी हुए थे। उन्होंने आज बुधवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और सलामी गारद का निरीक्षण किया।

वेतन श्रृंखला में पदोन्नति

लाठर अब तक राजस्थान में पुलिस की अपराध शाखा के महानिदेशक पद पर कार्यरत थे। उन्हें डीजीपी नियुक्त किये जाने के साथ ही 2.25 लाख रुपए की वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है। वे डीजीपी के पद पर दो वर्ष तक रहेंगे।

Related posts

डोर-टू-डोर सफाई (Door to door sanitization) कंपनी बीवीजी से 20 करोड़ की सौदेबाजी करते निलंबित महापौर (suspended Mayor) सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर का वीडियो वायरल, एसीबी ने लिया संज्ञान, प्राथमिकी दर्ज

admin

सीएम भजनलाल ने गैंग्स और गैंगस्टर के पीछे इस ‘कड़क’ अफसर को लगाया, नाम तो जानते ही होंगे..

Clearnews

रामगढ़ विषधारी अभयारण्य राजस्थान का चौथा नया टाइगर रिज़र्व घोषित

admin